Header Ads

टवेरा कार में रखी 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद ..

संदिग्ध अवस्था में होने के आधार पर उसकी जांच की गयी जिसमें शराब के कार्टून लदे थे. इधर- उधर देखा तो दूर दो आदमी खड़े मिले. जो पुलिस को देख भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा शराब लदी कार को थाने लाया गया.


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदांव गाँव में हुई बरामदगी.
- गश्ती के दौरान पुलिस को मिली सफलता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की गस्ती पुलिस ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के नदाँव गांव स्थित सड़क से एक खड़ी टवेरा वाहन से 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि, इस दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहे.

इस बाबत पुलिस ने बताया कि, मुफस्सिल पुलिस गस्ती के लिए निकली थी. तभी सड़क किनारे खड़ी टवेरा दिखी. संदिग्ध अवस्था में होने के आधार पर उसकी जांच की गयी जिसमें शराब के कार्टून लदे थे. इधर- उधर देखा तो दूर दो आदमी खड़े मिले. जो पुलिस को देख भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा शराब लदी कार को थाने लाया गया.

 बताया जा रहा है कि, वाहन के नंबर के आधार पर शराब तस्करों का पता लगाया जा रहा है. यहाँ बता दें कि, एक कार्टन में 48 शीशी शराब होती है. इस तरह 25 कार्टून में 180 एम एल की 1200 अंग्रेजी शराब की शीशी शराब पायी गयी.














No comments