बज़ाज इंजन ओवरहॉल कैंप शुरु,1 महीने तक होगी फ्री चेकअप ..
साथ ही 1 साल की इंजन वारंटी भी दी जाएगी. इस कैंप में बजाज ऑटो के प्रशिक्षित टेक्नीशियनों के द्वारा इंजन की जाँच होगी तथा किसी भी प्रकार का इंजन की त्रुटि को तुरंत ठीक किया जायेगा और विशेष लाभ ग्राहकों को दिया जायेगा.
- स्वस्थ इंजन, सुरक्षित राइड के संकल्प के साथ बजाज ऑटो ने आयोजित किया कैंप.
- 1 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक आयोजित है कैम्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले कैंपों की सफलता को मद्देनजर बजाज ऑटो के द्वारा एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए इंजन ओवरहॉल कैंप का आयोजन पुनः किया जा रहा है.
स्थानीय सिंडिकेट पर अवस्थित कैलाश बजाज ऑटो में महीने भर चलने वाले इंजन ओवरहॉल कैंप में ग्राहकों की बजाज बाइक की फ्री इंजन हेल्थ चेक अप किया जायेगा और इंजन वर्क में भारी डिस्काउंट दी जाएगी.
साथ ही 1 साल की इंजन वारंटी भी दी जाएगी. इस कैंप में बजाज ऑटो के प्रशिक्षित टेक्नीशियनों के द्वारा इंजन की जाँच होगी तथा किसी भी प्रकार का इंजन की त्रुटि को तुरंत ठीक किया जायेगा और विशेष लाभ ग्राहकों को दिया जायेगा.
.
इस कैंप में जहां मरम्मत शुल्क पर 30 फीसद छूट दी जा रही है वहीं, पार्ट्स पर 5 फीसद, इंजन आयल पर 5 फीसद की छूट दी जाएगी. इंडियन की मरम्मत के पश्चात दो माह के भीतर एक फ्री सर्विस दी जाएगी और फ्री इंजन आयल टॉप भरा जायेगा. सबसे खास बात यह है कि, कैंप में कंप्यूटराइज्ड इंजन ट्यूनिंग करके दी जाएगी.
यह जानकारी देते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकारी मनोज राउत एवं रवि रंजन ने बताया कि, बजाज ऑटो लिमिटेड अपने ग्राहकों से अनुरोध करती है वह अपने नजदीकी डीलरशिप कैलाश बजाज, सिंडिकेट, बक्सर में आये और इस सुविधा का लाभ उठाये
Post a Comment