Header Ads

जनहित अभियान के अंतर्गत लगाए गए दर्जनों पौधे

कार्यक्रम में सदस्यों के साथ-साथ आम जनमानस ने भी वृक्षारोपण कर बाबू जगदेव प्रसाद को नमन किया. मौके पर मोहित कुशवाहा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है.  पर्यावरण स्वस्थ होगा तो ही हम लोग स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने कहा कि, देशभर में चल रहे कई बीमारियों का एकमात्र इलाज पर्यावरण संरक्षण है.


- पौधारोपण कर शहीद जगदेव प्रसाद को किया नमन
- नगर के समाहरणालय रोड में किया गया है पौधारोपण


बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर: अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर जनहित अभियान के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रभारी मोहित कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में सदस्यों के साथ-साथ आम जनमानस ने भी वृक्षारोपण कर बाबू जगदेव प्रसाद को नमन किया. मौके पर मोहित कुशवाहा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है.  पर्यावरण स्वस्थ होगा तो ही हम लोग स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने कहा कि, देशभर में चल रहे कई बीमारियों का एकमात्र इलाज पर्यावरण संरक्षण है.

कार्यक्रम में शामिल लोगों में मुख्य रूप से अजीत कुशवाहा, डॉक्टर जहूर खान, अरविंद यादव, अनुराग पाल, नूर खान, शुभम शर्मा, विश्वनाथ यादव, हिमांशु पटेल, राजा मल्होत्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पौधारोपण अंबेडकर चौक से लेकर कलेक्ट्रेट रोड के बीच विभिन्न स्थानों पर किया गया। जहां दर्जनों वृक्ष लगाए गए.














No comments