राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों का हुआ ऑडिशन
ऑडिशन में आरा, सासाराम, डुमरांव, बक्सर और मोहनिया से पहुंचे कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ऑडिशन के जज के रूप में पटना से पहुंचे नृत्य प्रशिक्षक नीरज सानू के द्वारा प्रतिभाओं को परखा गया. इस दौरान प्रतिभागियों के नृत्य देख कर उपस्थित लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली.
- डीटूएक्स डांस एकेडमी के द्वारा आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम
- विभिन्न जिलों से ऑडिशन के लिए पहुंचे थे प्रतिभागी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डांस चैंपियनशिप की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सीजन -2 का ऑडिशन बक्सर के डीटूएक्स डांस एकेडमी में हुआ. ऑडिशन में आरा, सासाराम, डुमरांव, बक्सर और मोहनिया से पहुंचे कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ऑडिशन के जज के रूप में पटना से पहुंचे नृत्य प्रशिक्षक नीरज सानू के द्वारा प्रतिभाओं को परखा गया. इस दौरान प्रतिभागियों के नृत्य देख कर उपस्थित लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली.
जानकारी देते हुए डायरेक्टर और कोरियोग्राफर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, आगामी 23 फरवरी को नगर भवन में फाइनल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता बक्सर की सबसे बड़ा डांस प्रतियोगिता होगी.
Post a Comment