Header Ads

विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र ..

महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सेकंड क्लास प्रतिक्षालय के साथ-साथ वाराणसी से पटना तक तीसरी लाइन का विस्तारीकरण तथा चौसा ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा करने की मांग की. 

- बक्सर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे रेलवे के महाप्रबंधक.
- ओवरब्रिज निर्माण से लेकर चौसा में ट्रेनों के ठहराव तक की हुई मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर: स्थानीय स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी को विभिन्न संगठनों के द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने संबंधी मांग पत्र सौंपे गए. यात्री संघर्ष समिति चौसा के बैनर तले संयोजक डॉ. मनोज कुमार यादव ने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा.


 उन्होंने बताया कि, शेरशाह सूरी की विजय स्थली तथा वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 1320 मेगा बाद थर्मल पावर प्लांट के निर्माण स्थली जो कि उत्तर प्रदेश तथा बिहार का सीमावर्ती स्टेशन है, उस पर रेलवे को विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा श्रमजीवी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, मंडुवाडीह- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के साथ-साथ महिला तथा पुरुषों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र की व्यवस्था, यात्री शेड की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सेकंड क्लास प्रतिक्षालय के साथ-साथ वाराणसी से पटना तक तीसरी लाइन का विस्तारीकरण तथा चौसा ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा करने की मांग की. मौके पर कमलेश सिंह यादव, संत कुमार कुशवाहा, रामाशीष सिंह, मोहम्मद सलीम शाह, अमीर हमजा खान, मुख्तार मोहम्मद इदरीश, तेज नारायण राय, अली अकबर खान, बलिराम भगत समेत कई लोग मौजूद थे.

 यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे ने ज्ञापन सौंप लालकिला और जनता एक्सप्रेस के फिर से परिचालन शुरू करने की मांग की. वहीं, बक्सर से झारखंड के लिए ट्रेन देने की आवश्यकता जताई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने जीएम को पत्र सौंप इटाढ़ी आरओबी का निर्माण शुरू करने और चौसा आरओबी के अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की. भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने बक्सर मालगोदाम का शीघ्र निर्माण कराने और वॉशिग पिट प्वाइंट के साथ मड़आडीह एक्सप्रेस को दो रैक देकर दोनों ओर से सुबह-शाम परिचालन कराने की मांग की. यात्री कल्याण समिति डुमरांव के मीडिया प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने पटना-कोटा और मडुआडीह-पटना समेत कई ट्रेनों के डुमरांव में ठहराव देने की मांग की.













No comments