Header Ads

अगलगी से मवेशियों को बचाने के क्रम में गंभीर रूप से झुलसा अधेड़ ..

बाद में गंभीर रूप से घायल राजाराम भर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

- सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव में हुई है घटना
- तीन मवेशियों के भी जलने की है सूचना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश गांव में आग लगने के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं. वहीं, इस अगलगी में 3 मवेशियों के झुलसने की भी सूचना है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विक्रम इंग्लिश निवासी राजाराम भर(50 वर्ष), पिता-स्वर्गीय बजरंगी भर की झोपड़ी पर बीती रात बिजली का तार गिर जाने से आग लग गई, जिसमें मवेशियों को बचाने के लिए पहुंचे राजाराम भर गंभीर रूप से झुलस गए. 


काफी प्रयास के बावजूद 3 मवेशी भी झुलस गई हैं. बाद में गंभीर रूप से घायल राजाराम भर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.













No comments