Header Ads

जिला कराटे चैंपियनशिप में 15 जिलों के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा ..

शोभा, पायल और सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता. विद्यालय के प्रबंधक धीरज पांडेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल की कामना की. इसके अलावे कार्मेल स्कूल की खुशी, ऋचा, मनीषा, और राघवेंद्र ने अपने-अपने ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के प्रियांशु, अली राजा, आदित्य और मनीष ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बैठे बच्चे

- एसडीएम व एसडीपीओ ने दी आयोजनर्ताओं को बधाई
- खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: स्थानीय कला भवन में रविवार को बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के कुल 15 जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कराटे चैंपियनशिप की अध्यक्ष लता श्रीवास्तव, जदयू नेता संजय सिंह, समाजसेवी साबित रोहतास्वी, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार, शिवान दीपक गर्ग और धीरज पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
आयोजक को सम्मानित करते एसडीएम-एसडीपीओ व अन्य

प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता सुनन्द और अनुराधा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल चुरामनपुर की शोभा, पायल और सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता. विद्यालय के प्रबंधक धीरज पांडेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल की कामना की. इसके अलावे कार्मेल स्कूल की खुशी, ऋचा, मनीषा, और राघवेंद्र ने अपने-अपने ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात प्रसन्नचित्त मुद्रा में बच्चे

प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के प्रियांशु, अली राजा, आदित्य और मनीष ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, आरा के मोहित ने भी स्वर्ण अपने नाम किया. खिलाड़ियो को स्वर्ण पदक के अलावे 15 खिलाड़ियों कांस्य पदक से सन्तुष्ट होना पड़ा. कार्यक्रम का संचालन पंकज पांडेय ने किया. इस मौके पर युआ बिग्रेड से किसलय किशोर के अलावे प्रभाकर तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, अभिषेक, आकाश, अभिराम, समेत कई लोग मौजूद रहें.

कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कार वितरण बक्सर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने  सयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कृत करते हुए किया. वहीं, आयोजन के लिए आयोजकर्ता को बधाई भी दी.













No comments