Header Ads

किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा वी.के.ग्लोबल अस्पताल में खुला डायलिसिस केंद्र ..

नवीन प्रतिष्ठान में इस डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया है. जिसमें हेपिटाइटिस-बी तथा हेपेटाइटिस-सी के लिए अलग-अलग मशीनों के साथ तीन बड़ी मशीनें लगाई गई हैं. जहां किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस की व्यवस्था न्यूनतम दर पर की गई है. 


- पटना-बनारस जाने वाले रोगियों को हो रही काफी सहूलियत.
- अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा की जा रही डायलिसिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किडनी रोगों से ग्रसित लोगों को डायलिसिस के लिए अब बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ रहा है. नगर के वीके ग्लोबल अस्पताल के नवीन भवन "ग्लोबल हाइट्स" में खुला डायलिसिस यूनिट रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ.वी.के.सिंह ने बताया कि बी-ब्रान के सहयोग से उनके नवीन प्रतिष्ठान में इस डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया है. जिसमें हेपिटाइटिस-बी तथा हेपेटाइटिस-सी के लिए अलग-अलग मशीनों के साथ तीन बड़ी मशीनें लगाई गई हैं. जहां किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस की व्यवस्था न्यूनतम दर पर की गई है. 

उन्होंने बताया कि, किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस का खर्च बहुत ज्यादा होने के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती है. लेकिन, अस्पताल के द्वारा डायलिसिस की सुविधा बेहद मामूली दर पर उपलब्ध कराई जा रही है. रोगियों के लिए यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध है. अस्पताल के प्रशिक्षित चिकित्सक तथा डायलिसिस कर्मी अपनी सेवाएं रोगियों को दे रहे हैं. डॉ वी.के. सिंह ने बताया कि वी.के. ग्लोबल अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्षों से बक्सर में विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाने वाले इस अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, जिसमें रोगियों को एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी.















No comments