Header Ads

अतिक्रमण, पंचायतों का विकास, निजी स्कूलों के निबंधन से लेकर फुटपाथी दुकानदारों की रोजी-रोटी का भी प्लान है नए डीएम के पास ..

कहा के वेंडिंग जोन के अभाव में सड़क के किनारे ठेला खोमचा लगाने वाले लोगों को सड़क के किनारे ही जगह का निर्धारण किया जाएगा तथा उन्हें यह निर्देशित कर दिया जाएगा कि वह सीमा से बाहर अपनी दुकाने ना लगाएं जिससे कि उनकी रोजी-रोटी भी चले और परिचालन भी प्रभावित ना हो. 

- पहली मासिक बैठक में जिलाधिकारी ने साझा की कई जानकारियां
- गंदगी को लेकर खासा चिंतित है डीएम, शीघ्र ही होंगे उपाय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ पहली मासिक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने नगर की गंदगी के प्रति चिंता जताई. साथ ही साफ-सफाई को लेकर पहल किए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि, डंपिंग जोन के लिए भी शीघ्र ही कार्यवाही शुरू की जायेगी. 

इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नियमित रूप से जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाया जाता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न प्रखंडों समेत जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर लगाए गए अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा. साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा के वेंडिंग जोन के अभाव में सड़क के किनारे ठेला खोमचा लगाने वाले लोगों को सड़क के किनारे ही जगह का निर्धारण किया जाएगा तथा उन्हें यह निर्देशित कर दिया जाएगा कि वह सीमा से बाहर अपनी दुकाने ना लगाएं जिससे कि उनकी रोजी-रोटी भी चले और परिचालन भी प्रभावित ना हो. 

पंचायतों को समृद्ध बनाना प्राथमिक लक्ष्य:

जिलाधिकारी बताया कि, पंचायतों को विकसित करना उनके प्राथमिकता सूची में शामिल है.उन्होंने बताया कि, अभी तक कुल 11 पंचायतों का चयन किया गया है जिनमें जन सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इसके अतिरिक्त भी वह विभिन्न प्रखंडों पंचायतों के विकास की पहल करेंगे. पहली बैठक के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने आर्सेनिक प्रभावित इलाकों में पीएचडी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किए जाने की बात कही. 

निजी स्कूलों के निबंधन के लिए डीएम करेंगे पहल:

शिक्षा विभाग से संबंधित प्रश्नों के जवाब में जिलाधिकारी ने बताया कि, उपकरण उपस्कर की खरीद को लेकर जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन बंद है. उनके संदर्भ में भी जानकारी ली जा रही है. वहीं निजी विद्यालयों के निबंधन के संदर्भ में भी पत्रकारों के द्वारा उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर उन्होंने जल्द ही पहल करने की बात कही. जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि, हर माह नियमित रूप से पत्रकारों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी होगी. 

मौके पर बक्सर प्रेस क्लब की तरफ से अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर तथा उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडेय द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.












No comments