गंगा और सोन बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक जब्त ..
उन्होंने बताया कि, एक अन्य कार्रवाई में चौसा के पास एक ओवरलोडेड सोन बालू लदे ट्रक को भी जब्त किया गया है. जिसके नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस दौरान वाहन चालक भागने में कामयाब रहा.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है दोनों घटनाएं, दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
- गंगा तट से हो रही थी अवैध निकासी, ट्रक पर था ओवरलोड बालू.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई एक कार्रवाई में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव स्थित गंगा नदी के तट से बगैर किसी अनुमति अथवा अनुज्ञप्ति के अवैध खनन कर गंगा बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूर को भी हिरासत में ले लिया, जिसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वहीं, वाहन को जब्त कर थाने ले जाया गया.
मामले में खनन निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि, एसडीएम के निर्देश पर जब्त किए गए वाहन को थाने में लगवा दिया गया है. वाहन में कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था ऐसे में वाहन के चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि, एक अन्य कार्रवाई में चौसा के पास एक ओवरलोडेड सोन बालू लदे ट्रक को भी जब्त किया गया है. जिसके नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस दौरान वाहन चालक भागने में कामयाब रहा.
Post a Comment