Header Ads

जिलाधिकारी ने किया प्रखंडों का निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर कार्यों में प्रगति तक के दिए सख्त निर्देश ..

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में साफ-सफाई में कोताही नहीं बरती जाए उधर कृषि कार्यालय परिसर में जलजमाव को देखकर उन्होंने जल्द से जल्द सोख्ता बनवाने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. 

- चौसा तथा राजपुर प्रखंडों का डीएम ने किया निरीक्षण
- पुलिस सप्ताह के तहत वॉलीबॉल मैच का भी किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नए जिलाधिकारी अमन समीर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी विभाग में लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही साफ-सफाई को लेकर हो अथवा योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर, सभी पर जिलाधिकारी के तेवर बिलकुल सख्त है. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी ने चौसा एवं राजपुर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने चौसा में पुलिस सप्ताह के अंतर्गत वॉलीबॉल मैच का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय भी मौजूद रहे.

भ्रमण के दौरान उन्होंने चौसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों के साथ विभिन्न योजनाओं समीक्षा की. इसके पूर्व उन्होंने चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कृषि कार्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गंदगी तथा पशुओं के इधर-उधर घूमते रहने पर जिलाधिकारी ने सख्त टिप्पणी की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में साफ-सफाई में कोताही नहीं बरती जाए उधर कृषि कार्यालय परिसर में जलजमाव को देखकर उन्होंने जल्द से जल्द सोख्ता बनवाने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. 

बताया जा रहा है कि, जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पूर्व में ही सभी विभाग के अधिकारियों को थी जिससे कि सभी पहले से ही सतर्क थे. बावजूद इसके जो कमियां दिखे जिलाधिकारी ने उसे तुरंत दूर करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

उधर, जिलाधिकारी ने पुलिस सप्ताह के दौरान चौसा प्रखंड कार्यालय में वॉलीबॉल मैच का भी उद्घाटन किया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य बसंती देवी पूर्व जिला परिषद नेता डॉ. मनोज यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

चौसा के बाद जिला पदाधिकारी राजपुर के लिए प्रस्थान कर गए. राजपुर पहुंचने के बाद में उन्होंने बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत विभिन्न अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें अगले एक महीने के लिए विभिन्न टास्क दिए. किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड इत्यादि बनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए.











No comments