भीम आर्मी के भारत बंद का रहा मिला जुला असर ..
बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस था तथा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस बलों के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. बंद के दौरान प्रदर्शन तथा सड़क जाम करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी भी कराई गई.
- जगह-जगह सड़क जाम कार यातायात प्रभावित करने की रही कोशिश
- सीएए, एनआरसी, एनआरपी तथा संविधान बचाओ आंदोलन एवं प्रोन्नति में आरक्षण की थी मांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बक्सर इकाई के द्वारा सीएए, एनआरसी, एनआरपी तथा संविधान बचाओ आंदोलन एवं प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर बक्सर में भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क जाम एवं आक्रोश प्रदर्शन किया गया. बंद को राजद का भी समर्थन प्राप्त था. बंद के दौरान यातायात तथा जनजीवन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा हालांकि, बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस था तथा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस बलों के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. बंद के दौरान प्रदर्शन तथा सड़क जाम करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी भी कराई गई.
इस बाबत जानकारी देते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राम ने बताया कि, बंद का आह्वान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के द्वारा किया गया था जिसमें एससी-एसटी, मुस्लिम, पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल रहे. इसके साथ ही राजद तथा अन्य कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन भारत बंद को मिला. उन्होंने बताया कि जुलूस का नेतृत्व उनके द्वारा किया गया.
वहीं, बंद को सफल बनाने में पाटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, सचिव सत्येंद्र राम, संगठन सचिव सुनील राम, जिला प्रभारी अप्पू यादव, प्रवक्ता संदीप कुमार, उधारी गोंड, तेज नारायण, धनंजय कुमार, संतोष राम, गौतम कुमार, राजेश कुमार, महाराज बाबा तथा प्रखंड कमिटी, अनुमंडल कमिटी, पंचायत समिति एवं बक्सर शाखा के समस्त कार्यकर्ताओं का योगदान रहा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि, उनकी प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए एनआरसी, एनआरपी, एनपीआर का पूर्ण विरोध, भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ रोकना, प्रोन्नति में आरक्षण पुनः लागू करना शामिल है.
Post a Comment