Header Ads

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद

वहीं, उनके दो फरार साथियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, तीनों अपराधी पहले बाइक चोरी करते थे. इसके बाद बाइक का प्रयोग लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग करते थे.

-  विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में मिली सफलता.
- प्रेस वार्ता के दौरान एसपी नियति मामलों की जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराध कर्मियों के पास से तीन देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के अन्य साथियों को दबोचने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की गांव के रहने वाले जयराम यादव, दीपक कुमार यादव, राजेश यादव तथा सोनवर्षा ओपी के महादेव गंज का रहने वाला राजेश यादव, जितेन्द्र यादव और चक्की का रहने वाला गुड्डु बिंद है.

बकौल एसपी, गुरुवार की रात सूचना मिली कि आशा पड़री गांव के समीप कुछ अपराधी जुटे हुए है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन करते हुए सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जहां पुलिस ने तीन अपराधी दीपक यादव, जयराम यादव, राजेश यादव को गिरफ्तार किया. वहीं, दो अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. जब पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो दीपक यादव के पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. साथ ही दो चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं. वहीं, उनके दो फरार साथियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, तीनों अपराधी पहले बाइक चोरी करते थे. इसके बाद बाइक का प्रयोग लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग करते थे.

सोनवर्षा के पास दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे:

पिछले महीने के 24 तारीख की रात सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के के अमरपुरी-रामनगर पथ के ब्रह्मस्थान के पास से एक दुकानदार से तीस हजार रुपये और मोबाइल की लूट मामले में पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, पुलिस ने जब मामले की जांच किया तो पता चला कि महादेवगंज का ही रहने वाला राजेश यादव और जितेन्द्र यादव का हाथ  उस घटना में शामिल है।  इसके बाद पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुरुवार की रात सूचना मिली कि दोनों सोनवर्षा के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि बरामद किया गया एक मोबाइल लूट का है.

भरियार में लोड़ेड हथियार के साथ हत्यारा गिरफ्तार:

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि भरियार ओपी की पुलिस को सूचना मिली कि चक्की प्रखंड कार्यालय के समीप एक अपराधी हथियार लेकर खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, जहां पुलिस ने एक युवक को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया जिसके पहचान तो स्थानीय निवासी गुड्डु बिंद के रूप में हुई पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि, उसके खिलाफ मुफस्सिल थाना में हत्या करने का एक मामला दर्ज है. कुछ दिन ही पहले ही वह बेल से छूटा था.

प्रेस वार्ता के दौरान डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम, सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार और भरियार ओपी कपिलदेव पासवान के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.














No comments