Header Ads

बक्सर के राजीव रंजन मिश्र बने झारखंड के महाधिवक्ता, राज्यपाल ने सौंपी जिम्मेदारी ..

 झारखंड के राज्यपाल ने यह अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, अगले आदेश तक रांची हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्र महाधिवक्ता के पद पर बने रहेंगे. 


- राज्यपाल के निर्देशानुसार अगले आदेश तक रहेंगे पदासीन.
- महाधिवक्ता अजीत कुमार के इस्तीफे के बाद हुआ चयन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के जोगिया गांव के निवासी राजीव रंजन मिश्र की नियुक्ति झारखंड के महाधिवक्ता पद पर हुई है. झारखंड के राज्यपाल के आदेशानुसार उनका मनोनयन किया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता अजीत कुमार के द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के पश्चात उनका त्यागपत्र स्वीकार करते हुए झारखंड के राज्यपाल ने यह अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, अगले आदेश तक रांची हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्र महाधिवक्ता के पद पर बने रहेंगे. राजीव रंजन मिश्र बक्सर जिले के योगियाँ गांव के रहने वाले विजय कुमार मिश्र के पुत्र हैं.

उधर वरीय अधिवक्ता के महाधिवक्ता बनाए जाने पर अधिवक्ता रूपेश मिश्रा, वरीय अधिवक्ता शशिकान्त उपाध्याय उर्फ़ सरोज उपाध्याय, महेंद्र कुमार चौबे उर्फ़ मथुरा चौबे, दयासागर पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मनीष कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार दूबे, विजय भूषण सहाय उर्फ़ राजकुमार सहाय, राजेश कुमार समेत कई अधिवक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.















No comments