उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुई दशम के छात्र-छात्राओं की विदाई ..
निदेशक ने अपने संबोधन मे कहा कि, बोर्ड के परीक्षा का समय बहुत कम रह गया है. आप सभी कड़ी मेहनत से अपनी तैयारी को पूर्ण करें. जिससे की परीक्षा मे अव्वल अंक प्राप्त कर सके.
- डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर अवस्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर अवस्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल रूपसागर के प्रागंण मे विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार की अध्यक्षता मे विदाई समारोह आयोजित करके विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र छात्राओं को विदा किया गया.
दरअसल, सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2020 की खुद से तैयारी के लिए छात्र- छात्राओ को विदा करते विद्यालय के निदेशक ने अपने संबोधन मे कहा कि, बोर्ड के परीक्षा का समय बहुत कम रह गया है. आप सभी कड़ी मेहनत से अपनी तैयारी को पूर्ण करें. जिससे की परीक्षा मे अव्वल अंक प्राप्त कर सके.
निदेशक ने विद्यार्थियों परीक्षा में ईमानदारी बरतने की नसीहत दिया. जहां, छात्र-छात्राओ को विदा करके सभी को कॉपी, कलम, डायरी की भेंट दी गई. वहीं सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया गया. जिसमे छात्र-छात्राओ ने भाग लेकर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह मे मुख्य रूप से बिद्यालय के अध्यक्ष रमेश सिंह प्रचार्य विश्वबिहारी सिंह अक्षय कुमार सिंह बिरेन्द्र पाण्डेय श्याम बिहारी मिश्रा सहित स्कूल के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित रहे,.
Post a Comment