Header Ads

बड़ी ख़बर: लोजपा करेगी सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी, जिलाध्यक्ष ने जताया हर्ष ..

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि, पार्टी सूबे के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी दे. महासचिव के इस फैसले से राजग गठबंधन के अन्य साथियों को अपने प्रत्याशियों के चयन पर भी आत्ममंथन करने का मौका मिलेगा तथा गठबंधन को मजबूती भी मिलेगी.

- 119 सीटों के बजाय सभी 243 सीटों पर होगी चुनाव की तैयारी
- लोजपा के प्रधान महासचिव ने पत्र जारी कर दी जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा के 119 सीटों के बजाय सभी 243 सीटों पर  चुनाव की तैयारी करेगी. पार्टी के के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि, ऐसा देखा जा रहा है कि, एनडीए गठबंधन के कई विधायक जनता का विश्वास खो चुके हैं और गठबंधन के अन्य दलों के पास कोई बेहतर विकल्प नहीं है. ऐसे में इस परिस्थिति तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मांग पर लोक जनशक्ति पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करेगी. यदि गठबंधन के किसी दूसरे दल का कोई प्रत्याशी जनता के अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता तो वहां लोजपा अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी.

प्रधान महासचिव के इस संदेश के प्राप्त होने के बाद जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि, पार्टी सूबे के सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी दे. महासचिव के इस फैसले से राजग गठबंधन के अन्य साथियों को अपने प्रत्याशियों के चयन पर भी आत्ममंथन करने का मौका मिलेगा तथा गठबंधन को मजबूती भी मिलेगी.











No comments