Header Ads

पूर्व न्यायाधीश का निधन, न्यायालय में नो वर्क ..

उनके निधन पर बक्सर अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया. उधर, न्यायाधीश के निधन पर अधिवक्ता संघ की घोषणा पर सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहने का फैसला किया है.


- पटना में पदस्थापित थे न्यायाधीश हृदयाघात के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती.
- गुरुवार की सुबह ली अंतिम सांस, अधिवक्ताओं में दौड़ी शोक की लहर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला तथा डुमरांव अनुमंडल न्यायालय के पूर्व निरिक्षी न्यायाधीश विजयेंद्र नाथ का निधन हो गया है. वर्तमान में वह पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित थे पिछले चार दिनों पूर्व न्यायिक कार्यों के निष्पादन के दौरान ही हृदयाघात के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बक्सर अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया. उधर, न्यायाधीश के निधन पर अधिवक्ता संघ की घोषणा पर सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहने का फैसला किया है.

इस बाबत जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि, विजयेंद्र नाथ जब यहां निरीक्षी न्यायाधीश थे इस वक्त उनका सभी अधिवक्ताओं से आत्मिक जुड़ाव था. उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ताओं को निरीक्षण न्यायाधीश के आकस्मिक निधन से गहरा आघात पहुंचा है. सभी ईश्वर से उन्हें सद्गति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करते हैं.

शोक सभा मे शामिल अधिवक्ताओं में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष सूबेदार पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय नारायण मिश्र, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रामाकांत चौबे, बृजेश तिवारी,दयासागर पांडेय, राजेश कुमार, राघव पांडेय, उमेश सिंह, शशिकांत उपाध्याय, मनीष कुमार, अनिल ठाकुर, महेंद्र सिंह, गोपाल जी, रवि भूषण चौबे, कार्तिक कुमार, शिव जी राय, विद्यासागर तिवारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.











No comments