यात्री बस पलटी, एक दर्जन घायल ..
इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस के सहयोग से यात्रियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर की घटना
- गंभीर हालत में घायलों को किया गया रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर टाँड़ के समीप एक पैदल महिला यात्री को बचाने के क्रम में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में बस पर सवार तकरीबन एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक दिनारा को जा रही सवारियों से भरी प्रेम शक्ति ज्योति बस इटाढ़ी होते हुए इंदौर के रास्ते आगे की तरफ जा रही थी. इसी दरम्यान इंदौर गांव के समीप एक पैदल महिला यात्री सड़क से गुजर रही थी. महिला यात्री अचानक से सड़क के किनारे से सड़क के बीचो-बीच पहुंच गई. महिला के अचानक से सड़क पर आ जाने के कारण बस चालक असंतुलित हो गया तथा बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े तथा उन लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस के सहयोग से यात्रियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Post a Comment