वीडियो: दिनदहाड़े लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, बैंक कर्मी था शामिल लूट के पैसे से कर रहा था हवाई यात्रा ..
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दिल्ली भाग गए थे. दिल्ली से वह 26 तारीख को लौटे. लौटते वक्त उन्होंने दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी और वाराणसी पहुंचे. उसने स्वीकार किया है कि लूटे गए रुपयों का इस्तेमाल उन्होंने हवाई यात्रा के लिए किया है. बक्सर पहुंचकर उनके द्वारा नई योजना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी.
- बरामद हुए लूटे गए रुपये, लोडेड हथियार भी बरामद.
- किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए फिर इकट्ठा हुए थे सभी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनौती बनी दिनदहाड़े लूट की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया. इस दौरान जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं. इस लूट की साजिश रचने में एक निजी बैंक कर्मी का भी हाथ था, उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
कुछ दिनों के बाद 26 फरवरी की रात एक बार फिर ये अपराधी बक्सर में इकट्ठा हुए जहां वह किसी नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. लेकिन, इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने सभी को धर दबोचा पकड़े गए. अभियुक्तों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. जिसके पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा भी बरामद किया है. वहीं, लूट की रकम में से 27,500 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी अपराधियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जिसके बाद सभी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया और न्यायालय के आदेशानुसार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया.
एक बाबत प्रेस वार्ता के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नगर के छोटकी सारीपुर के रहने वाले हिमांशु उपाध्याय शिवपुरी के रहने वाले मोनू मिश्रा प्रिंस तिवारी कमलकांत खरवार और सिमरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव के रहने वाले तथा चोलामंडलम इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी मनीष दूबे नामक अभियुक्तों ने एक साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि, सभी ने 14 फरवरी की दोपहर में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मी राजेश कुमार से लूट की घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, राजेश मुसाफिर गंज स्थित अपने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 2 लाख 60 हज़ार रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने के लिए निकले थे. इसी बीच स्टेशन रोड के बसांव मठिया के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
चोला मंडलम जनरल इंश्योरेंस कंपनी का कर्मी था लाइनर, फिर बना रहे थे योजना:
एसपी ने बताया कि, लाइनर का काम चोलामंडलम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी मजदूर मनीष दूबे और कमलकांत ने किया था. यह सभी एक बार फिर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए छोटकी सारीपुर के रहने वाले अपराधी हिमांशु उपाध्याय के घर पर बैठे हुए थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत ही एसडीपीओ सतीश कुमार, डी आई यू प्रभारी अविनाश कुमार, राजेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सुनील कुमार निर्झर, रोशन कुमार और रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा हिमांशु उपाध्याय के घर पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने हिमांशु उपाध्याय, मोनू मिश्रा और प्रिंस तिवारी को गिरफ्तार किया.
जब हिमांशु उपाध्याय की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोटा और कारतूस बरामद किया गया. साथ ही एक बाइक को भी बरामद करने में सफलता पाई है. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कमल कांत के यहां छापेमारी की जहां से उसे लूट के 21 हज़ार 500 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं बैंक कर्मी मनीष के घर छापेमारी करने पर लूटे गए रुपयों में 6 हज़ार की राशि के साथ पकड़ा गया. सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि हिमांशु उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर रहा है. उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
लूट के पैसे से की हवाई यात्रा:
एसपी ने बताया कि, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दिल्ली भाग गए थे. दिल्ली से वह 26 तारीख को लौटे. लौटते वक्त उन्होंने दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी और वाराणसी पहुंचे. उसने स्वीकार किया है कि लूटे गए रुपयों का इस्तेमाल उन्होंने हवाई यात्रा के लिए किया है. बक्सर पहुंचकर उनके द्वारा नई योजना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी.
वीडियो:
Post a Comment