"लहू हमारा जनसेवा में" का संदेश देते हुए संपन्न हुआ पुलिस सप्ताह ..
उन्होंने पब्लिक पुलिसिंग के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि बिना पब्लिक के पुलिस कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि पब्लिक-पुलिस मिलकर काम करें तभी एक स्वस्थ तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है.
रक्तदान करते एसपी |
- पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- बक्सर पुलिस ने की जन सहयोग की अपील.
- साइबर अपराध समेत आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई का किया वादा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश पर पब्लिक-पुलिस रिलेशन को और भी बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम का गुरुवार को ‘लहू हमारा जन सेवा में’ कार्यक्रम के साथ पुलिस सप्ताह का समापन हो गया. पुलिस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बक्सर आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्वयं रक्तदान किया. वहीं, बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी अविनाश कुमार समेत दर्जनों महिला-पुरुष बल ने रक्त का महादान किया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर में कई सामाजिक लोगों ने भी रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में मौजूद रेड क्रॉस के सचिव डा. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, पुलिस के द्वारा की गई इस पहल से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने बताया कि, समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए.
रक्तदान करते डुमरांव एसडीपीओ के के सिंह |
लोगों को संबोधित करते एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा |
कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें. प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि, पुलिसिंग को और भी बेहतर बनाए जाने की जरूरत है. साथ ही जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए. गंगा विचार मंच तथा छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ कुमार तिवारी ने कहा कि, लोग जब कभी परेशान होते हैं अथवा किसी मुसीबत में फंसते हैं तो उनके लिए भले ही तमाम दरवाजे बंद हो जाए लेकिन पुलिस का दरवाजा खुला रहता है. ऐसे में लोगों को पुलिस के प्रति सम्मान रखना चाहिए. जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा तथा मजदूर नेता डॉ. मनोज यादव ने कहा कि एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में बक्सर पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण रखने में सफल हो रही है. उन्होंने विभिन्न पार्टी के नेताओं तथा लोगों से किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर संयम बरतने तथा पुलिस का सहयोग करने की बात कही. युवा राजद के जिला अध्यक्ष बबलू यादव ने कहा बक्सर पुलिस लगभग सभी मामलों का उद्भेदन करने में सफल रही है सबसे खास बात यह है कि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के कार्यकाल में पीड़ितों को न्याय तथा गुनाहगारों को निश्चित सजा मिल रही है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, आज के समय में लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने अधिकारों को समझ रहे हैं. लोगों को चाहिए कि सोशल साइट्स पर अफवाहों को फैलने से रोकने तथा पुलिस को भी सदैव सहयोग करें.
समाजसेवी हामिद रजा ने कहा कि, बक्सर पुलिस को विभिन्न मामलों में लगातार सफलता मिल रही है. उम्मीद है कि, आगे आने वाले दिनों में पुलिस और मजबूत होकर काम करेगी.रेड क्रॉस के आपदा प्रबंधक एवं डीसी इम्यूनाइजेशन के डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि, रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां होती है. हालांकि, रक्तदान से किसी को कोई नुकसान नहीं होता. बल्कि, रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है.
एसडीपीओ सतीश कुमार ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि, पुलिस लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है. हालांकि, जन सहयोग से और बेहतर तरीके से पुलिस जनता की सेवा कर सकेगी. मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि, पुलिस सप्ताह के दौरान पब्लिक पुलिस मैत्री को और भी प्रदान करने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि, बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध बक्सर पुलिस को लोगों का जन सहयोग आवश्यक रूप से मिले तो अपराध पर अंकुश लगाना और भी आसान होगा. कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे डी.आई.यू. के प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि, बक्सर पुलिस का साइबर सेल बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है घटना की सूचना पर अधिकांश मामलों में सफलता प्राप्त हो जा रही है. उन्होंने बताया कि, साइबर ठगी के कई मामलों में पैसों की रिकवरी भी हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ बक्सर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सोशल प्लेटफॉर्म पर मिली जानकारियों पर नजर रखें तथा अफवाहों से सदैव बचने का प्रयास करें.
रक्तदान करते एसडीपीओ सतीश कुमार |
कार्यक्रम के दौरान बक्सर नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, रेडक्रॉस अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के राहुल दूबे, संजीव तिवारी, नंद लाल जायसवाल, नियामतुल्लाह फरीदी, संजय सिंह राजनेता, सत्येन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, साबित रोहतासवी, एजाज़ अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.
एसपी के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर |
बताते चलें कि, पिछले 22 फरवरी से लेकर आज 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें बक्सर सहित सूबे की पुलिस के द्वारा कई तरह के सामाजिक कार्यों से अपनी छवि बदलने की कोशिश की.
Post a Comment