Header Ads

नहीं थम रहा चोरों का आतंक: नगद समेत ढाई लाख रुपयों की संपत्ति चोरी ..

सुबह उठने के बाद जब घर वालों ने घर में बिखरे हुए सामान तथा दीवार के ईटों को हटे हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की लेकिन, अभी तक मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव की है घटना
- बीती रात हुई घटना की जांच में जुटी है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने एक घर में प्रवेश कर 1 लाख 75 हज़ार रुपये नगद के साथ ही 50 हज़ार से ज्यादा मूल्य के गहने चोरी कर लिए. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने घर के दीवार ढहा दी, जिसके बाद घर में प्रवेश कर दो बक्सों को चुराया और उसे खेतों में लेकर चले गए, जहां चोरों ने आराम से गहने तथा रुपये बक्से से निकाले और चलते बने. इस बात की जानकारी लोगों को सुबह उस वक्त हुई जब लोग घर से बाहर निकले और टूटी हुई दीवार तथा घर के सामानों को बिखरा हुआ पाया. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक बसौली गांव के रहने वाले हृदयानंद यादव, पिता- दशरथ यादव के घर में चोरों ने घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष हृदयानंद ने बताया कि, पीड़ित हृदयानंद यादव का पूरा परिवार गुरुवार की रात खा पीकर सो गया. रात तकरीबन 12:00 से 1:00 बजे के बीच चोरों ने ईट से बनाई गई अस्थाई दीवार को हटाया और घर में प्रवेश कर दो बक्से और एक अटैची को निकाल लिया और खेत में लेकर चले गए, जहां उन्होंने 1 लाख 75 हज़ार रुपये नगद के साथ-साथ तकरीबन 50 हज़ार रुपये मूल्य के गहने एवं कपड़े बक्से में से निकाल लिए और फरार हो गए. सुबह उठने के बाद जब घर वालों ने घर में बिखरे हुए सामान तथा दीवार के ईटों को हटे हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की लेकिन, अभी तक मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है.












No comments