Header Ads

कई लूट कांडों के वाँछित गोलू दूबे के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार, होगी कुर्की-जब्ती ..

मुख्य रूप से सीएसपी संचालक से लूट के अलावा राजपुर में मछली समेत पिकअप लूट, इसके अलावा राजपुर में ही एक अन्य लूट की वारदात, नगर थाना में लूट की वारदात के अलावा सिकरौल में भी लूट का मामला दर्ज है. 

- औद्योगिक थाना पुलिस के द्वारा दिया गया कार्रवाई को अंजाम
- आधा दर्जन से ज्यादा लूट कांडों में है वांछित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट को अंजाम देने के अपराधी गोलू दूबे के घर पर बुधवार को औद्योगिक पुलिस द्वारा इश्तेहार चस्पाया गया है. पुलिस के अनुसार गोलू दूबे पर जिले में करीब आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं. जिनमें वो लम्बे समय से फरार चल रहा है.

इसकी जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पिछले दिनों अहिरौली बांध पर सीएसपी संचालक से की गई 5 लाख 33 हजार रुपये की लूट के अभियुक्त शिवपुरी निवासी गोलू दूबे पिता सुरेंद्र दूबे के घर पर बुधवार को इश्तेहार चस्पाया गया है. पुलिस को उसकी काफी दिनों से लूट को अंजाम देने के मामले में तलाश है. गिरफ्तार नहीं होने के कारण आखिरकार पुलिस को इश्तेहार चस्पाना पड़ा. इस संबंध में न्यायालय से कुर्की-जब्ती का जल्द ही आदेश प्राप्त करने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया गया है.

 थानाध्यक्ष ने बताया कि, गोलू दूबे के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस को उसकी तलाश है. इनमें मुख्य रूप से सीएसपी संचालक से लूट के अलावा राजपुर में मछली समेत पिकअप लूट, इसके अलावा राजपुर में ही एक अन्य लूट की वारदात, नगर थाना में लूट की वारदात के अलावा सिकरौल में भी लूट का मामला दर्ज है. गोलू दूबे अब तक आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. बहुत जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी पूरी कर ली जाएगी.













No comments