Header Ads

वीडियो: दुनिया मना रही वैलेंटाइन डे, पति का खोया प्यार पाने के लिए घर के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता ..

हालांकि, पति अपनी ड्यूटी पर है तथा सास ससुर ने अपनी बहू को घर में घुसने से ही मना कर दिया. ऐसे में लाचार पत्नी घर के दरवाजे पर धरना देकर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक उसके पति ड्यूटी से आकर उसे घर के अंदर नहीं करेंगे तब तक वह वहां से नहीं हटेगी. 
धरने पर बैठी विवाहिता

- आरपीएफ़ में कार्यरत है पति, न्यायालय के आदेश के बाद भी पत्नी को नहीं दे रहा हक.
- पत्नी को घर में रखने की शर्त पर मिली थी जमानत, लेकिन, नहीं माना आदेश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहाँ पूरा विश्व में आज प्रेमी वेलेंटाइन डे मना कर साथ जीने-मरने की कसम खा रहे हैं वहीं, एक विवाहिता अपने हक तथा  प्यार को पाने के लिए पुलिस में कार्यरत पति के घर के सामने धरने पर बैठी है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव की है जहाँ, पति द्वारा पहली पत्नी के जिंदा रहते कथित तौर पर दूसरी शादी कर लेने और पहली पत्नी को छोड़ देने का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है कि, पत्नी अपने पति की इस करतूत को लेकर सामाजिक से लेकर प्रशासनिक स्तर पाए काफी प्रयास कर चुकी है लेकिन, जब कहीं, भी उसकी बात नहीं सुनी गई वह अपने ससुराल पहुंच गई और धरने पर बैठ गयी है. हालांकि, पति अपनी ड्यूटी पर है तथा सास ससुर ने अपनी बहू को घर में घुसने से ही मना कर दिया. ऐसे में लाचार पत्नी घर के दरवाजे पर धरना देकर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक उसके पति ड्यूटी से आकर उसे घर के अंदर नहीं करेंगे तब तक वह वहां से नहीं हटेगी. 

उधर, ग्रामीणों द्वारा उक्त विवाहिता को उसके घर में भेजे जाने के लिए घर का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. बताया जा रहा है कि, बहू को दरवाजे पर बैठा छोड़कर सास-ससुर घर के अंदर सोने चले गए हैं. 

मामले में स्थानीय चौकीदार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने विवाहिता को वहां से चलने का अनुरोध किया लेकिन विवाहिता टस से मस नहीं हुई. वह केवल एक ही ज़िद पकड़े हुए हैं कि, वह अपना खोया सम्मान वापस लेकर रहेगी.

मीडिया कर्मियों के सामने विवाहिता ने बहुत कुछ बोलने से तो परहेज किया लेकिन उसने यह बताया कि, मामला काफी पुराना है तथा आरपीएफ में भुवनेश्वर के पास पोस्टेड पति नमो नारायण चौबे द्वारा उसे छोड़ दिए जाने के बाद इस बात की शिकायत उसने न सिर्फ उसने पुलिस से की बल्कि न्यायालय में भी परिवाद दायर कर दिया जिसके बाद न्यायालय अपने पति को इस शर्त पर जमानत दी कि वह पत्नी को अपने साथ रखेगा। हालांकि पति ने ऐसा नहीं किया तथा उसने कथित, तौर पर दूसरी शादी भी कर ली। ऐसे में कहीं भी न्याय नहीं मिलने पर थक-हारकर उसने पति के घर के सामने धरना दे दिया है. 

मामले में मौके पर मिले चौकीदार ने बताया कि, उनकी सूचना पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस आई थी. पुलिस के अनुरोध करने के बाद भी विवाहिता वहां से टस से मस नहीं हुई ऐसे में महिला पुलिस के साथ अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच रहे हैं तब तक महिला की सुरक्षा में उन को तैनात किया गया है.
वीडियो: 
















No comments