बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट लिए ढाई लाख रुपये ..
कार्यालय से 2 लाख 59 हज़ार 824 रुपये लेकर और भी कलेक्शन के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में और भी कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा ओर सवार होकर ना रहे थे तभी. बसांव मठ के पास हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया और आराम से भाग निकले.
पत्रकारों से बात करते एसपी |
- नगर थाना से कुछ ही दूरी के समीप अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- एस पी ने कहा, कर रहे हैं अपराधियों को दबोचने का प्रयास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के बसांव मठ के पास बाइक सवार अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर कर एक माइक्रो फायनान्स कंपनी (रेडियंट) के कर्मी से ढाई लाख रुपयों की लूट कर ली है. आश्चर्य तो यह है कि, जिस जगह यह घटना कारित की गई है वह नगर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है.
लूट के शिकार व्यक्ति राकेश कुमार ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि, वह नगर भवन के पास अपने माइक्रो फाइनांस कंपनी के कार्यालय से 2 लाख 59 हज़ार 824 रुपये लेकर और भी कलेक्शन के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में और भी कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा ओर सवार होकर ना रहे थे तभी. बसांव मठ के पास हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया और आराम से भाग निकले.
पुलिस मामले को लेकर कुछ विशेष बताने से परहेज कर रही है हालांकि, पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जाने की बात कही है.
Post a Comment