Header Ads

वीडियो: पूरी रात घर के बाहर धरने पर बैठी रही विवाहिता, सुबह पहुंची पुलिस तो ..

ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार दरवाजा खुलवाया गया और विवाहिता को उसके ससुराल में एंट्री मिली. हालांकि, इस बात से नाराज सास-ससुर ने मौके पर खूब विरोध जताया. उनका कहना था कि, पुलिस की मौजूदगी में जबरन उनके बहू को. उनके घर में घुसाया गया जबकि, वह अपनी बहू को अपने घर में प्रवेश नहीं देना चाहती.

- दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाली गई थी विवाहिता
- पति की दूसरी की सूचना पर पहुंची पत्नी तो मचा बवाल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के पांडे पट्टी गांव में एक विवाहिता के धरने के साथ शुरु किया गया हाई वोल्टेज ड्रामा पूरी रात जारी रहा. पूरी रात वह अपने ससुराल में प्रवेश पाने के लिए घर के दरवाजे पर बैठी रही. सुबह होते ही ग्रामीण फिर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार दरवाजा खुलवाया गया और विवाहिता को उसके ससुराल में एंट्री मिली. हालांकि, इस बात से नाराज सास-ससुर ने मौके पर खूब विरोध जताया. उनका कहना था कि, पुलिस की मौजूदगी में जबरन उनके बहू को. उनके घर में घुसाया गया जबकि, वह अपनी बहू को अपने घर में प्रवेश नहीं देना चाहती.

इस बाबत विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि, उसकी शादी वर्ष 2013 में नमो नारायण चौबे, पिता-श्री राम चौबे के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही। पति नमो नारायण चौबे सास किशुनी देवी ससुर श्री राम चौबे, ननंद सुभद्रा शुक्ला, ननदोई शशिकांत शुक्ला तथा देवर रंजन चौबे द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी जाती रही है. जिसके लिए वर्ष 2014 में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके आलोक में मामला न्यायालय में चल रहा है. जिसके बाद से वह मायके में रह रही है.

इसी बीच पिछले 3 फरवरी को यह सूचना मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. सूचना मिलने पर वह 14 फरवरी की शाम तकरीबन 6:30 बजे पांडेय पट्टी स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई जहां अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक वह दरवाजे पर बैठी रही. लेकिन अंदर से उसके साथ-ससुर ने दरवाजा नहीं खोला बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा खोला गया तथा वह अंदर पहुंची.

उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी ने विवाहिता एवं उसके साथ को हिरासत में ले लिया तथा महिला थाना के लिए प्रस्थान कर गई. उन्होंने बताया कि संभवत न्यायालय से यह आदेश मिला है कि, विवाहिता का पति अपनी पत्नी को साथ रखें. ऐसे में विवाहिता से उक्त कागजात की मांग की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो:














No comments