Header Ads

डायन बता कर कथित डॉक्टर ने ग्रामीणों के साथ मिल दंपत्ति को जमकर पीटा, बुरी तरह जख्मी , इलाजरत ..

 पुत्र के मुताबिक शुक्रवार को गाँव के ही कथित डॉक्टर ने दबंगई दिखाते हुए घर मे घुस कर घटना को अंजाम दिया. जख्मी पति पत्नी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ कथित डॉक्टर यह कहते हुए मार पीट की कि महिला डायन है तथा वह जादू टोना करती है.

- राजपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना.
-मारपीट और पैसे छीनने का लगाया आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंधविश्वास में डूबे कथित झोला छाप चिकित्सक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एक दम्पति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बेहोशी की हालत में पति इलाजरत हैं वहीं, पत्नी का हाथ टूट गया है.

लोमहर्षक मामला जिले के राजपुर थाना इलाके के तियरा गाँव की देर शाम बताया जा रहा है. जख्मी पति पत्नी के पुत्र के मुताबिक शुक्रवार को गाँव के ही कथित डॉक्टर ने दबंगई दिखाते हुए घर मे घुस कर घटना को अंजाम दिया. जख्मी पति पत्नी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ कथित डॉक्टर यह कहते हुए मार पीट की कि महिला डायन है तथा वह जादू टोना करती है.

घटना में जख्मी राधिका देवी बताती हैं कि गाँव मे एक छोटी सी किराना का दुकान चला कर अपनी जीविका चलाती हैं शुक्रवार की देर शाम अचानक गाँव के कुछ लोगो के साथ कथित डॉक्टर आ धमका और जमकर मारपीट करते हुए बुरी तरह जख्मी कर पैसा और अन्य सामान छीन लिया. घटना के बाद जख्मी हालत में किसी तरह बक्सर पहुँच कर सदर अस्पताल में इलाजरत है.















No comments