Header Ads

ट्रक चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, बाइक सवार की दर्दनाक मौत ..

इसी बीच आगे-आगे तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक ने जोरदार ब्रेक लगाया जिसके कारण बाइक सवार का शरीर सीरिया से जा टकराया. लोहे का सरिया  रोहित पाठक के गर्दन में धंस गई. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो का रहने वाला था युवक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की रात एनएच-84 पर बाइक से सफर कर रहे युवक के गर्दन में सरिया धंसने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र बक्सर के जासो गांव निवासी जयप्रकाश पाठक का पुत्र रोहित पाठक है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव से  बारात से  लौट रही थी. इसी बीच एनएच-84 पर चाना गांव के समीप आगे ट्रक जा रहा था. जिस पर लोहे की सरिया लदी थी. बाइक सवार युवक पीछे से आ रहा था.

इसी बीच आगे-आगे तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक ने जोरदार ब्रेक लगाया जिसके कारण बाइक सवार का शरीर सीरिया से जा टकराया. लोहे का सरिया  रोहित पाठक के गर्दन में धंस गई. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि, यह इलाका नया भोजपुर ओपी के अंतर्गत आता है. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. जख्मी को तत्काल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पीछे से आ रहे अन्य बारातियों द्वारा दुर्घटना की सूचना स्वजनों को दी गई. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. वहीं, मामले में शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के ट्रक चालक मनोज यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है. हादसे की वजह से नौजवान बेटे को खोनेवाले स्वजन हताश हैं. मृतक के चाचा उपेंद्र पाठक द्वारा नया भोजपुर ओपी थाना में लिखित जानकारी दी गई है.















No comments