Header Ads

गणित के लिए भोजपुरी के योगदान की चर्चा के साथ याद किए गए प्रो.एस.के.मिश्रा ..

सर्वप्रथम उन्होंने प्रोफेसर स्व. मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया. तत्पश्चात प्रोफेसर एस.के. मिश्रा के नाम पर प्रशासनिक भवन का नामकरण किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गणित में भोजपुरी के योगदान पर चर्चा की गई. तत्पश्चात समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. 
- प्रोफ़ेसर मिश्रा के नाम पर प्रशासनिक भवन का हुआ नामकरण
- भोजपुरी समाज के लोगों को किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रो. स्व.एस.के. मिश्रा की 75 वीं जयंती पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज का प्रांतीय सम्मेलन तथा बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी की परिचर्चा के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय एमवी कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद तिवारी ने एक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. 

इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने प्रोफेसर स्व. मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया. तत्पश्चात प्रोफेसर एस.के. मिश्रा के नाम पर प्रशासनिक भवन का नामकरण किया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गणित में भोजपुरी के योगदान पर चर्चा की गई. तत्पश्चात समाज में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने स्व. मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए गणित के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा की.

इस दौरान जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, एमजीसी विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलसचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. उज्ज्वल आलोक, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय कुमार, बीएचयू के गणित विभाग के प्रो.श्रीराम सिंह, भागलपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.डी.एन. सिंह बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव प्रो. विजय कुमार, बक्सर एस.पी. उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, एच.डी.प्रसाद जैन कॉलेज, आरा के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ओझा, शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय, सासाराम के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के साथ-साथ महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, छात्र नेता सौरभ तिवारी, रवि यादव, शम्भू लाल, राणा अवधूत, दीपक कुमार मौजूद रहे. 

वहीं, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय कानूनी सचिव नित्यानंद राय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंकर सिंह, संयोजक रामायण सिंह, लोक गायक विष्णु ओझा, गोपाल राय, ओम प्रकाश यादव, विनय मिश्रा, सुकृति मिश्रा, अंकित ओझा, मंजय कश्यप, ब्रजेश सिंह तथा कृष्णा शर्मा भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में मंच संचालन अखिलेश पांडेय ने किया वहीं, संयोजन भारतीय भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्व. प्रोफेसर एस के मिश्रा की पत्नी प्रोफेसर डॉ.लवलीन मिश्रा ने किया.















No comments