Header Ads

बिना मापी कराए ही नप ने शुरु की पोखरे की खुदाई, लोगों की आपत्ति के बाद रुका कार्य ..

बताया कि जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत चिन्हित किए गए विश्राम सरोवर को दोबारा खुदवाने का कार्य शुरू किया गया था. कार्य कुछ हद तक खुदाई हो भी गयी है. इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पूरे क्षेत्र की मापी की जा रही है. 

- जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है पोखरे की खुदाई का कार्य.
- 15 दिनों से बंद है काम, कराई जा रही भूमि की मापी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत नगर के विश्राम सरोवर को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाना है, जिसके लिए तकरीबन साढ़े 12 लाख रुपये की राशि भी निर्धारित हुई है. लेकिन नगर परिषद के मनमाने रवैये के कारण काम शुरू होने के कुछ समय बाद ही एक बार फिर रुक गया है.

बताया जा रहा है कि, बिना जमीन की मापी किए ही पोखरे के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया. नतीजा यह हुआ कि पोखरे के किनारे बने घरों के लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताना शुरु किया. नतीजा यह हुआ कि, काम तकरीबन 15 दिन चलने के बाद पुनः रुक गया और तकरीबन 15 दिनों से अधिक समय से रुका हुआ है.

इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कनीय अभियंता संदीप पांडेय ने बताया कि जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत चिन्हित किए गए विश्राम सरोवर को दोबारा खुदवाने का कार्य शुरू किया गया था. कार्य कुछ हद तक खुदाई हो भी गयी है. इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पूरे क्षेत्र की मापी की जा रही है. माफी के पश्चात एक बार पुनः कार्य शुरू किया जाएगा. जिसके बाद पोखरे के किनारों पर पौधारोपण कर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

पोखरे से निकल रहे प्लास्टिक कचरे पर कैसे होगा पौधारोपण?

अभियंता ने बताया कि, पोखरे में कचरा डंप होने के उसके अंदर से प्लास्टिक बैग्स इत्यादि निकल रहे हैं. जिनके ऊपर पीली मिट्टी डालकर किनारों पर पौधारोपण के लिए उपयुक्त जमीन बनाई जा रही है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि, पौधारोपण नगर परिषद को नहीं बल्कि वन विभाग को करना है.















No comments