सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी 23 फरवरी तक करा सकेंगे जीवन प्रमाणीकरण ..
सभी को अपने जीवन का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है. ऐसे में उन्होंने सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि, वह जल्द से जल्द अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा लें. बता दें कि, जीवन प्रमाणीकरण का कार्यक्रम शुरू किए जाने के पश्चात सभी प्रखंड कार्यालयों में पेंशनधारियों का पहुंचना शुरू हो गया है.
- सहायक निदेशक ने की जल्द से जल्द प्रमाणीकरण कराने की अपील.
- प्रखंडों में उपलब्ध कराए गए हैं आइरिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को निर्बाध रूप से पेंशन भुगतान जारी रखने हेतु जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है, जिसके लिए 23 जनवरी से 23 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जाना था, जिसको लेकर सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि, जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों की संख्या 1 लाख 48 हज़ार से भी ज्यादा है. सभी को अपने जीवन का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है. ऐसे में उन्होंने सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि, वह जल्द से जल्द अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा लें. बता दें कि, जीवन प्रमाणीकरण का कार्यक्रम शुरू किए जाने के पश्चात सभी प्रखंड कार्यालयों में पेंशनधारियों का पहुंचना शुरू हो गया है.
इस बाबत एसडीएम के.के. उपाध्याय सभी प्रखंडों में एक-एक आइरिस उपलब्ध कराई गई है. जिन पेंशन धारियों का सत्यापन शिविर में अंगूठे से नहीं हो पा रहा है वे प्रखंड में जाकर अपना सत्यापन करवाएंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के सभी विकास मित्रों और सभी जनप्रतिनिधियों को इस आशय की सूचना दे दें. जिससे पेंशन धारियों का सत्यापन शीघ्रातिशीघ्र हो सके.
इसके अतिरिक्त पेंशनधारियों के पास कॉमन सर्विस सेंटर भी एक बेहतर विकल्प है. जहां वह 5 रुपये का शुल्क देकर जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं.
Post a Comment