एमवी कॉलेज में पीजी की सभी विषयों में पढ़ाई शुरु कराने के लिए सौरभ तिवारी की मांग पर वीसी ने दिया आश्वासन ..
मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार को निर्देशित किया अविलंब जिन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकती है. उन विषयों में आग्रह भेजें, इसी सत्र में पीजी की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी.
- छात्र नेता ने कहा पढ़ाई नहीं शुरू होने के कारण ट्रेन से आरा जाने को मजबूर हैं विद्यार्थी.
- वीसी ने दिखाया सकारात्मक रवैया, प्राचार्य से मांगी लिस्ट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी के बक्सर आगमन के दौरान छात्रनेता सौरभ तिवारी ने उनसे परिचर्चा के दौरान बक्सर एमवी कालेज में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया साथ ही स्नातक में भी 30 फीसद सीट बढ़ाने की मांग मंच के माध्यम से उन्होंने की.
छात्रनेता ने कहा कि, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एकमात्र अंगीभूत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने से सैकड़ों छात्र-छात्राएं जो ट्रेन से आरा पढ़ने जाने के लिए मजबूर है उनको सुविधाएं मिलेंगी और जो छात्राएं दूरी के चलते पीजी के शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते हैं उनको भी यह सुविधा प्राप्त होगी वहीं, अपने भाषण के दौरान कुलपति ने छात्र नेता के इस मांग को सराहनीय कहा और सभी मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए कॉलेज के प्राचार्य नवीन कुमार को निर्देशित किया अविलंब जिन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकती है. उन विषयों में आग्रह भेजें, इसी सत्र में पीजी की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी.
Post a Comment