Header Ads

सॉफ्टवेयर के फेर में लटक गया बाजार समिति रोड के निर्माण का कार्य ..

अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण किए जाने के साथ-साथ नालों का भी निर्माण किया जाना है. उन्होंने बताया कि,  टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का कार्य विभाग के सॉफ्टवेयर में खराबी होने के कारण लटक गया है.

- बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग से किया जाएगा सुधार
- सात करोड़ रुपये की लागत से बन रही है सड़क.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकरीबन सात सात करोड़ रुपये की लागत से बन रही बाजार समिति के सड़क का कार्य एक बार फिर लटक गया है. अबकी  बार यह कार्य सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण लटका है. इस बाबत जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी भरत लाल ने बताया कि, नगर के अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण किए जाने के साथ-साथ नालों का भी निर्माण किया जाना है. उन्होंने बताया कि,  टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का कार्य विभाग के सॉफ्टवेयर में खराबी होने के कारण लटक गया है.

 सॉफ्टवेयर खराब होने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खुल पा रही है. ऐसे में बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर डेवलपर ओर से सहायता मांगी गई है. उन्होंने बताया कि, इस कार्य को लेकर वह स्वयं पटना जाएंगे तथा वेबसाइट के सॉफ्टवेयर की खराबी को दुरुस्त कराने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर दुरुस्त हो जाने के पश्चात एक हफ्ते के अंदर ही बाजार समिति रोड के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.


बता दें कि, नगर के अंबेडकर चौक से लेकर नया बाजार मठिया मोड़ तक की सड़क काफी कम चौड़ी है जिसके कारण जहां इस सड़क पर अक्सर लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है वहीं, दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है. यही नहीं इस सड़क के किनारे बनी कॉलोनियों के जल निकासी का भी कोई मार्ग नहीं है. ऐसे में सड़क के साथ-साथ नालियों के निर्माण से लोगों को काफी राहत होगी.















No comments