जिंगल बजाते सुसज्जित वाहन हुए डोर स्टेप डिलीवरी के लिए रवाना ..
बताया कि, राज्य खाद्य निगम के एजीएम के निर्देशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी वाली सभी वाहनों को फ्लैक्स से सजा देना है तथा उस पर जिंगल बजाते हुए राज्य खाद्य निगम के द्वारा जारी डिलीवरी ऐप एवं अन्नपूर्णा ऐप का प्रचार करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी करनी है.
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 21 वाहन हुए रवाना
- 7 फरवरी को अनुमंडल तथा 14 फरवरी को पंचायत स्तर पर भी रवाना किए जाएंगे वाहन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत डोर स्टेप डिलीवरी के लिए परिचालित वाहनों को फ्लैक्स एवं जिंगल के द्वारा नवीकृत करने तथा राज्य खाद्य निगम द्वारा जारी एसएफ़सी मॉनिटरिंग ऐप एवं अन्नपूर्णा ऐप के संचालन के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर में 21 खाद्यान्न से भरे वाहनों को रवाना किया गया.
इस दौरान एडीएम चंद्रशेखर झा, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, एसएफसी के प्रबंधक शशिभूषण के साथ कई लोग मौके पर मौजूद रहे. जानकारी देते हुए प्रबंधक ने बताया कि, राज्य खाद्य निगम के एजीएम के निर्देशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी वाली सभी वाहनों को फ्लैक्स से सजा देना है तथा उस पर जिंगल बजाते हुए राज्य खाद्य निगम के द्वारा जारी डिलीवरी ऐप एवं अन्नपूर्णा ऐप का प्रचार करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी करनी है.
उन्होंने बताया कि, बुधवार को 21 अनाज लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके साथ ही आगामी 7 फरवरी को बक्सर तथा डुमरांव अनुमंडल में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा तथा सुसज्जित वाहनों को रवाना किया जाएगा. 12 फरवरी को पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के तहत भी डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को सुसज्जित कर रवाना किया जाएगा.
Post a Comment