Header Ads

महिला सेवा संस्थान ने किया सहयोग, खुशनुमा माहौल में मिंटू की हुई अंजलि ..

बल्कि वह तमाम रस्मे भी अदा की गई जो सामान्य तौर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान होती है. इस कार्य का सारा जिम्मा महिला विकास सेवा संस्थान के सदस्यों ने अपने ऊपर लिया था. 

- आर्थिक रूप से  कमज़ोर व्यक्ति के पुत्री की शादी का लिया जिम्मा
- विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा के कार्यो में अग्रणी रहने वाली महिला विकास सेवा संस्थान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि, जिसका कोई नहीं उसके लिए केवल खुदा नहीं बल्कि वह भी है. संस्थान के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति की बेटी की शादी न सिर्फ धूमधाम से कराई गई. बल्कि वह तमाम रस्मे भी अदा की गई जो सामान्य तौर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान होती है. इस कार्य का सारा जिम्मा महिला विकास सेवा संस्थान के सदस्यों ने अपने ऊपर लिया था. 

जानकारी देते हुए संयोजक गोविंद जायसवाल ने बताया कि, आर्थिक रूप से कमजोर उमाशंकर सेठ की पुत्री अंजलि कुमारी की शादी बलिया के रहने वाले शिव जी वर्मा के पुत्र मिंटू कुमार के साथ कराई गई. उन्होंने बताया कि शादी में सहयोग देने के लिए महिला विकास सेवा संस्थान ने तमाम सामाजिक संगठनों एवं लोगों से अपील की थी. शादी में सहयोगकर्ता के रूप में पटना, सिलीगुड़ी, हरियाणा, अररिया, बक्सर, फारबिसगंज, राजस्थान के लोगों के द्वारा सहयोग दिया गया था वहीं, बक्सर से उदय शंकर साह महिला विकास सेवा संस्थान की शिल्पी देवी, किरण जायसवाल, रीना शर्मा, रागिनी जायसवाल, मीना देवी, सारिका देवी, अमिया बेगम, रानी पासवान, चंदा बेगम, हनी जायसवाल, ममता देवी, गुड़िया देवी, अनीता देवी, शीशम देवी, रेनू देवी, सुनीता देवी, बल्ली जायसवाल, पवन राजभर, गोपाल जी जायसवाल समेत कई लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.















No comments