Header Ads

912 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, घरों के बाहर टँगेगा लाल बैनर ..

जिलाधिकारी ने बताया कि, श्मशान घाट पर 20 लोग से ज्यादा एक समय में नहीं रह सकते हैं. इसके अतिरिक्त नगर में 26 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं चार धावा दलों को प्रतिनियुक्त किया गया है यह लोग बेमतलब घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से काम कर रहे हैं. 

- 273 लोगों की हो रही है निगरानी, 2 लोगों को किया गया है आइसोलेट.
- 26 जगहों पर मजिस्ट्रेट, चार  धावा दल गठित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि, बाहर से आने वाले कुल 912 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है. ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि, वह नियमों का पालन करते हुए घरों में रहे तथा ऐसे लोगों के घरों के बाहर लाल बैनर टांगने की कार्रवाई की जा रही है ताकि, लाल बैनर देखने के बाद कोई भी व्यक्ति ऐसे लोगों के घरों में ना जाए साथ ही सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को 10 मास्क एवं 100 ग्राम के दो साबुन दिए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले कुल 14 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी जिनमें, सीवान, बालियां, सासाराम जिलों के लोग थे. केवल 273 लोग बक्सर के थे जिनके निगरानी की जा रही है वहीं, दो लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जिनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार है.

26 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, चार धावा दल भी कर रहे हैं काम:

जिलाधिकारी ने बताया कि, श्मशान घाट पर 20 लोग से ज्यादा एक समय में नहीं रह सकते हैं. इसके अतिरिक्त नगर में 26 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं चार धावा दलों को प्रतिनियुक्त किया गया है यह लोग बेमतलब घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा दुकानदार आपदा का फायदा नहीं उठाएं दुकानदार संघ के लोगों ने बताया है कि आवश्यक सामानों की जिले में ना तो कोई खिलाफ है और ना ही सामानों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. वही जीविका दीदियों तथा जेल के कैदियों से युद्ध स्तर पर मास्क बनवाए जा रहे हैं जेल में जहां 1000 वही जीविका दीदियों से 4000 मास्क बनाने को कहा गया है.













No comments