Header Ads

कोरोना वायरस से जंग में आगे आए जेल के कैदी ..

केवल मास्क ही नहीं केंद्रीय कारा के कैदी फिनाइल भी बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1000 मास्क बनाने का ऑर्डर बंदियों को दिया गया है इसके साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा भी 200 पीस मास्क बनाने का ऑर्डर गया है.


- जेल में बनाया जा रहा डबल लेयर वॉशेबल मास्क, और फिनाइल
- स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग में मिला आपूर्ति का आर्डर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए विभिन्न तरह के एहतियातों के बीच बाजार में मास्क की काफी किल्लत हो गई है. ज्यादा डिमांड होने के कारण मार्केट में मास्क की उपलब्धता बेहद कम हो गई है. ऐसे में केंद्रीय कारा के बंदी युद्ध स्तर पर मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं. केवल मास्क ही नहीं केंद्रीय कारा के कैदी फिनाइल भी बना रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1000 मास्क बनाने का ऑर्डर बंदियों को दिया गया है इसके साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा भी 200 पीस मास्क बनाने का ऑर्डर गया है.

डबल लेयर का वॉशेबल मास्क बना रहे हैं कैदी:

कारा अधीक्षक ने बताया कि, डबल लेयर के मास्क को सूती कपड़े से बनाया जा रहा है. 1 मास्क को बनाने में तकरीबन 20 रुपये का खर्च आ रहा है और इसे लागत खर्च पर ही दिया जा रहा है. कपड़े से बने होने के कारण इसे इस्तेमाल के बाद धो कर पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही कैदियों के द्वारा फिनाइल का निर्माण भी किया जा रहा है जो पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग में सप्लाई किया जा रहा है.

आपूर्ति विभाग ने तय की कीमत 30 से ज्यादा में नहीं बिकेंगे मास्क:

उधर जिला आपूर्ति शाखा के द्वारा जारी किए गए तालिका में मास्क की कीमत 30 रुपये निर्धारित की गई है. बताया गया है कि, इस से ज्यादा कीमत पर मास्क नहीं बेचा जा सकता है. और यदि इससे ज्यादा कीमत पर मास्क बेचा जाता है तो संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.













No comments