Header Ads

लॉक डाउन के दौरान बेसहारा लोगों के भोजन तथा रहने की प्रशासन ने की व्यवस्था ..


जिसमें जिले या जिले के बाहर के लोगों के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बॉर्डर जिला होने के कारण बक्सर में यह शेल्टर होम बनाया गया है.
शेल्टर होम में भोजन करता व्यक्ति

- बक्सर में तीन तथा डुमरांव में बनाया गया है एक शेल्टर होम.
- मुख्यमंत्री के पहल पर की गयी है व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने बक्सर के कृतपुरा में तीन और डुमराँव के राज हाई स्कूल में एक शेल्टर होम बनाया है. दोनों शेल्टर होम में प्रत्येक में एक सौ बेड होंगे. जिसमें जिले या जिले के बाहर के लोगों के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बॉर्डर जिला होने के कारण बक्सर में यह शेल्टर होम बनाया गया है.
कृतपुरा में बना शेल्टर होम

बताया जा रहा है कि, यहां लॉक डाउन की स्थिति में फंसे बेसहारा एवं निराश्रित लोगों के लिए निःशुल्क आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की भी व्यवस्था प्रदान की जा रही है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, यहाँ वह सभी लोग लोग जो लॉक डाउन के दौरान फंस गए हैं यहाँ रह सकते हैं.

बक्सर अनुमंडल में बनाए गए शेल्टर होम:

1. मध्य विद्यालय, कृतपुरा

2. उच्च विद्यालय, कृतपुरा

3. शिव विवाह आश्रम, कृतपुरा

डुमरांव अनुमंडल में बनाया गया शेल्टर होम:

1. राज प्लस + 2 विद्यालय डुमराँव














No comments