Header Ads

अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर नगर परिषद ने शुरु की स्वच्छता की जंग ..

इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अब अग्निशमन कर्मियों ने नगर परिषद के साथ मिलकर नगर को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. बुधवार को नगर के किला मैदान से अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में पानी की जगह डीडीटी का घोल भरकर छिड़काव के लिए रवाना किया गया.

- अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से हो रहा डीडीटी का छिड़काव.
- नगर के सभी मुहल्लों में किया जाना है दवाओं का छिड़काव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बाद हुए लॉक डाउन के पश्चात नगर परिषद ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन शुरू कर दिया है. इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अब अग्निशमन कर्मियों ने नगर परिषद के साथ मिलकर नगर को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. बुधवार को नगर के किला मैदान से अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में पानी की जगह डीडीटी का घोल भरकर छिड़काव के लिए रवाना किया गया.

जानकारी देते हुए सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, यह वाहन नगर के विभिन्न मोहल्लों में डीडीटी का छिड़काव करेंगे. जिसके लिए सबसे पहले अग्निशमन वाहनों के टैंक में दवाओं के घोल को भरवा दिया गया अब यह सभी विभिन्न मोहल्लों में घूम- घूम नगर को सैनिटाइज करेंगे. टैंक खाली होने के बाद वह पुनः किला मैदान में पहुंचेंगे जहां नगर परिषद के द्वारा वाटर टैंक में पूर्व से बना कर रखे गए डीडीटी के घोल को फिर से अग्निशमन वाहनों के टैंक में भरा जाएगा और वह पुनः छिड़काव के लिए निकल जाएंगे.

डीपीआरओ ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकलने तथा कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद करने की भी अपील की है.













No comments