घर से मिली युवती की लाश, परिजन फ़रार ..
घर में केवल उसकी छोटी बहन मिली. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह तरह-तरह की बातें बताने लगी. पुलिस को शक हुआ और उसके परिजन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव का है मामला
- फरार परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में एक घर से किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, मृतका के परिजन घटना के बाद से गायब हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक सोवा गांव के रहने वाले गुरु दयाल यादव की पुत्री नीतू कुमारी बताई जाती है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गुरुदयाल की पुत्री की करंट लगने से मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को देखा तो शक हुआ. पुलिस ने जब परिजनों की खोजबीन की तो नीतू के माता-पिता गायब मिले. वहीं, घर में केवल उसकी छोटी बहन मिली. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह तरह-तरह की बातें बताने लगी. पुलिस को शक हुआ और उसके परिजन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस बाबत कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि, युवती की हत्या की गई या यह कोई दुर्घटना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. हालांकि, शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है. माना जा रहा है कि, घटना दोपहर की है. सूत्रों की मानें तो नीतू की शादी तय हो गई थी, लेकिन नीतू वहां शादी नहीं करना चाहती थी. वह किसी दूसरे युवक से प्यार करती थी. जिसे लेकर परिजन काफी गुस्से में थे. इसी बीच सोमवार की दोपहर उसकी हत्या कर गायब हो गए हैं.
Post a Comment