Header Ads

कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीडीसी

अस्पताल की व्यवस्था का मुआयना करने के लिए वह वहां पहुंचे हुए थे. ताकि, यह देख सकें कि अस्पताल में चिकित्सक एवं दवा की व्यवस्था मौजूद है कि, नहीं. इस दौरान उन्होंने  सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने की बात कही.

- उप विकास आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
- सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य कर्मियों को दिए कई निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्व भर में कोरोना वायरस को लेकर  लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है इस वायरस से से निपटने के लिए जिले के सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का रविवार को उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई के निर्देश दिए. डीडीसी ने बताया कि, वहां सबकुछ ठीक था.

सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा से लगायत चिकित्सक भी ड्यूटी पर मौजूद थे. डीडीसी ने बताया कि, कोरोना को लेकर अस्पताल की व्यवस्था का मुआयना करने के लिए वह वहां पहुंचे हुए थे. ताकि, यह देख सकें कि अस्पताल में चिकित्सक एवं दवा की व्यवस्था मौजूद है कि, नहीं. इस दौरान उन्होंने  सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने की बात कही. उप विकास आयुक्त ने बताया कि वहां सबकुछ चुस्त-दुरुस्त मिला.हालांकि, उसके बाद भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि स्वच्छता और जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है. हाथ हमेशा साफ रखना है. गंदे हाथों से अपने चेहरे को नहीं स्पर्श करना है. छींक आने पर या खांसते समय स्वच्छ रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करना है. 

डीडीसी ने कहा कि वैसे इससे डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. बस जागरूक और सावधान रहना है. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि, उप विकास आयुक्त कोरोना से संबंधित कागजात आदि की जांच करने के लिए पहुंचे थे. मौके पर सिविल सर्जन के अलावा अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.डीएन पांडेय एवं डीपीएम जावेद आबेदी मौजूद थे.



















No comments