Header Ads

कोरोना को लेकर सतर्क हुआ जेल प्रशासन, मुलाकातियों पर समय का प्रतिबंध ..

मुलाकातियों से बताया गया है कि, कैदियों से मिलने के दौरान वह विशेष एहतियात बरतें साथ ही साथ बेहद कम समय में अपनी बातें पूरी करें संभव हो तो कुछ दिनों तक बिना किसी विशेष आवश्यकता के बंदियों से मुलाकात ना किया जाए.

- जेल में मुलाकातियों की समय सीमा घटी.
- आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए एक तरफ जहां तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं वहीं, अब बिहार सरकार के कारा एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में मुलाकातियों की समय सीमा घटा दी गई है. इसके साथ ही इस वायरस के प्रति कैदियों को जागरूक करने के लिए सभी जिलों में नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश भी कारा प्रशासन को दिया गया है.

इस बाबत जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, बक्सर केंद्रीय कारा में कुल 1253 कैदी बंद है. एक साथ इतनी संख्या में बंद कैदियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश कारा प्रशासन के द्वारा मिले हैं. जिसके आलोक में मुलाकातियों से बताया गया है कि, कैदियों से मिलने के दौरान वह विशेष एहतियात बरतें साथ ही साथ बेहद कम समय में अपनी बातें पूरी करें संभव हो तो कुछ दिनों तक बिना किसी विशेष आवश्यकता के बंदियों से मुलाकात ना किया जाए.



















No comments