कोरोना वायरस से जेल के बंदियों को जागरूक करने पहुंची रेडक्रॉस की टीम ..
रेडक्रॉस की टीम के साथ प्रभारी कारा अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने केंद्रीय कारा के प्रत्येक वार्ड में जाकर कैदियों को कोरोना वायरस की जानकारी एवं बचाव के उपाय बताएं. वापसी के क्रम में रेडक्रॉस के टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखे जाने के लिए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया
- कैदियों को बताए गए संक्रमण से बचने के उपाय,
- जेल प्रशासन द्वारा वितरित किए गए साबुन व मास्क.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इसके विषय में जागरुकता को लेकर रेडक्रॉस की टीम में केंद्रीय कारा का मुआयना किया. सदस्यों ने कैदियों के बीच जाकर विश्वव्यापी महामारी के कारण लक्षण एवं उसके बचाव के विषय में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत कराया.
इस दौरान कैदियों को जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है. यह बीमारी स्वसन तंत्र पर प्रभाव डालती है. इससे बचने के लिए कैदियों को साफ सफाई अपनाने की आवश्यकता है. रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूकता ही प्रभावी कदम है. उसके लिए कोई दवा अब तक नहीं बन सकी है. आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, कैदियों को आपस में मिलने जुलने के दौरान भी शिष्टाचार स्वरूप हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए. हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर बहुत ज्यादा घबराने की नहीं बल्कि सतर्कता की आवश्यकता है. उधर प्रभारी कर अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रसाशन द्वारा कैदियों को मास्क एवं साबुन वितरित कराए गए हैं. इसके साथ मुलाकातियों की समय सीमा को भी घटाया गया है.
रेडक्रॉस की टीम के साथ प्रभारी कारा अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने केंद्रीय कारा के प्रत्येक वार्ड में जाकर कैदियों को कोरोना वायरस की जानकारी एवं बचाव के उपाय बताएं. वापसी के क्रम में रेडक्रॉस के टीम सदर अस्पताल पहुंची जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखे जाने के लिए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया तथा अस्पताल कर्मियों से भी उनके द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली.
Post a Comment