सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह ही उमड़ रही भीड़ .
अधिकारियों ने भले ही नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा दी हो लेकिन, लोगों को इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी जा रही कि उन्हें भीड़-भाड़ वाले वाले इलाकों में क्या-क्या सतर्कता बरतनी है?
निबंधन कार्यालय में लगी भीड़ |
- संक्रमण से बचाव के नहीं बरते जा रहे थे एहतियात
- केवल नोटिस चस्पा कर अधिकारी कर ले रहे कर्तव्यों की इतिश्री
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां सूबे में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की बात कहते हुए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि बंद करा दिए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी प्रतिष्ठानों में लोगों की आवाजाही पहले की तरह ही अनवरत जारी है.अधिकारियों ने भले ही नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा दी हो लेकिन, लोगों को इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी जा रही कि उन्हें भीड़-भाड़ वाले वाले इलाकों में क्या-क्या सतर्कता बरतनी है?
सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़ |
जाति, आवासीय, आय तथा अन्य प्रमाण पत्रों की चाहत में लोग पहले की तरह ही आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान ना तो वह एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर रख रहे हैं और ना ही किसी तरह की एहतियात बरत रहे हैं. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने के प्रशासनिक आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. सदर प्रखंड में बने आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कर्मी अमित कुमार ने बताया कि लोग पहले की तरह ही प्रमाण पत्र बनवाने पहुंच रहे है भीड़-भाड़ वैसे ही बनी हुई है.
निबंधन कार्यालय में लगी भीड़ |
यह हालात केवल किसी एक विभाग अथवा कार्यालय के नहीं है निबंधन कार्यालय जैसी जगहों पर भी लोगों की भीड़ पहले की तरह ही उमड़ रही है. वहाँ भी काउंटर पर लोग पूर्व की तरह ही धक्का-मुक्की करते नज़र आ रहे हैं. पूछे जाने पर अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि, लोगों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए सूचना चस्पाई गई है हालांकि, लोग अगर इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं तो क्या किया जा सकता है?
Post a Comment