Header Ads

जनता कर्फ़्यू के दौरान घंटी व शंख ध्वनि के बीच कोरोना से जंग का आह्वान .. देखें तस्वीरें और वीडियो ..

जिन लोगों के पास घंटी शंख अथवा इस तरह की चीजें नहीं थी उन्होंने जो भी मिला उसे उठाकर उससे ध्वनि निकालनी शुरु कर दी. इस दौरान लोगों ने तालियाँ भी बजाई. तकरीबन 10 मिनट तक नगर से लेकर गांव तक ऐसा लग रहा था मानो लोग किसी विशेष पूजन में शामिल होकर भगवान का आह्वान कर रहे हो.

- नगर से लेकर गाँव तक जम कर बजी ताली व थाली
- डिजिटल तरीके से भी बजी घंटी व शंख


बक्सर Uटॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता के दौरान शाम 5:00 बजे लोगों ने 10 मिनट के लिए थाली व ताली बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों तथा ऐसे लोगों का समर्थन किया जो अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान घरों में जैसे ही शाम के 5:00 बजे लोगों ने ताली, थाली, घंटी, शंख इत्यादि बजाकर ऐसा माहौल पैदा किया मानो लोग कोरोना को भगा कर ही दम लेंगे.

वृद्ध, युवा, बच्चे महिलाएं सभी आयोजन में बराबर की भागीदार रही. जिन लोगों के पास घंटी शंख अथवा इस तरह की चीजें नहीं थी उन्होंने जो भी मिला उसे उठाकर उससे ध्वनि निकालनी शुरु कर दी. इस दौरान लोगों ने तालियाँ भी बजाई. तकरीबन 10 मिनट तक नगर से लेकर गांव तक ऐसा लग रहा था मानो लोग किसी विशेष पूजन में शामिल होकर भगवान का आह्वान कर रहे हो. गहौना पंचायत के देवकुली गांव में के निवासी भूपेंद्र ओझा, देवेन्द्र दूबे( भूतपूर्व मुखिया), मोनू ओझा, नरेंद्र दुबे, मिस्टर दूबे तथा अन्य ग्रामीणों ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की. 

डिजिटल तरीके से भी बजी घंटी व शंख:

शाम 5:00 बजने के बाद विभिन्न घरों से डिजिटल घंटी व शंख की भी आवाज खूब सुनाई दी. लोगों ने यूट्यूब तथा अन्य माध्यमों से भी प्रधानमंत्री के आह्वान के आलोक में घंटी व शंख ध्वनि का जम कर प्रसारण किया.

इसके पूर्व कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री की अपील पर जिले के नागरिकों ने जनता कर्फ़्यू आपार जन समर्थन दिया.
बाजार समिति रोड का नज़ारा

बक्सर नगर के स्टेशन रोड, मेन रोड, बाज़ार समिति रोड, पांडेय पट्टी, ज्योति प्रकाश चौक, समाहरणालय रोड, पी.पी. रोड आदि जगहों पर भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. छोटी बड़ी सभी दुकानें यहाँ तक कि फुटपाथी दुकानें भी बंद नज़र आयी.
अम्बेडकर चौक

पेट्रोल पंप भी कर्फ़्यू के दौरान बंद रहे. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को खुला रखने की अपील जनता से की गयी थी. वहीं, कुछेक को छोड़कर सभी दवा दुकानें बंद रखी गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कर्फ़्यू में आपार जनसमर्थन देने के लिए माइकिंग करा कर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. साथ ही आगामी 31 मार्च तक बिना किसी कार्य के बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गयी. कर्फ़्यू के दौरान मनुष्य को कौन कहे पशु-पक्षी भी सड़क पर नहीं दिखाई दे रहे थे.
ज्योति चौक का नज़ारा

कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर के साथ-साथ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों का दल रेलवे स्टेशन के साथ-साथ नगर के विभिन्न मार्गो तथा सदर अस्पताल में भ्रमणशील रहा तथा तमाम इंतजामों का जायज़ा लिया जाता रहा.
मुनीब चौक का नज़ारा
रेलवे स्टेशन पर डीएम अमन समीर, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, डीडीसी अरविंद कुमार व अन्य
देखें वीडियो:














No comments