जनता कर्फ्यू को मिल रहा आपार जनसमर्थन, रेलवे स्टेशन से लेकर नगर की सड़कों तक पसरा सन्नाटा ..
उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू किसी दल अथवा व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि, मानवता की रक्षा करने के लिए आवश्यक है. आज लोग इटली की हालत देख सकते हैं जहां लोगों ने सतर्कता नहीं बरती.
बक्सर स्टेशन रोड |
- सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लगा रहेगा कर्फ्यू
- कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लिया गया है निर्णय
रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है. अच्छी बात यह है कि, जनता ने इस कर्फ्यू को आपार जन समर्थन दिया है. 1974 में रेल परिचालन 27 दिन तक बंद रहने के बाद आज पहली बार पूरे 24 घंटे के लिए रेल परिचालन को बंद किया गया है. रेलवे स्टेशन के आसपास भी यात्री नहीं देखे जा रहे. उधर बक्सर नगर के स्टेशन रोड, पांडेय पट्टी, समाहरणालय रोड, पी.पी. रोड आदि जगहों पर भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
बक्सर- कोचस मुख्य्य मार्ग पर आईटीआई फील्ड्प के समीप पेट्रोल पंप पर पसरा सन्नाटा |
डुमराँव की सड़कों पर जनता कर्फ्यू का असर |
उधर, इटाढ़ी तथा डुमराँव में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. जो तस्वीरें उन इलाकों से आई हैं. उनमें भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. बक्सर टॉप न्यूज़ अपने सभी पाठकों से यह अनुरोध कर रहा है कि, कोरोना जैसी भयावह बीमारी को हराने के लिए 1 दिन घर से बाहर निकलते हुए जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दें जिससे कि, संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
इटाढ़ी में सूनी सड़कें और बंद पड़ी दुकानें |
बता दें कि, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वान किया है कि, वह सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक घरों से बाहर न निकले जिससे कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. दरअसल, कोरोना वायरस किसी स्थान पर अधिकतम 12 घंटे तक ही जीवित रह सकता है यदि इसे कोई इंसानी शरीर ना मिले. ऐसे में तकरीबन 14 घंटे का कर्फ्यू कोरोनावायरस को कम करने में काफी सक्षम होगा.
Post a Comment