Header Ads

बक्सर बना देश के लिए मिसाल, लोगों ने खुद को किया आइसोलेट ..



- सरकार की अपील का लोग कर रहे अनुपालन, घरों से निकलने में कर रहे परहेज
- सड़कों से कार्यालयों तक भीड़ में दिख रही कमी, पसरा सन्नाटा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों के एक साथ नहीं इकट्ठा होने की अपील अब काम करने लगी है. लोग अब सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने से परहेज कर रहे हैं. जिसकी वजह से सार्वजनिक स्थानों यथा समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय, प्रखंड कार्यालय, रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रह रहा है. ऐसे में बक्सर देश ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक मिसाल बन रहा है. शनिवार को भी ऐसा ही नजारा इन सभी सार्वजनिक स्थानों पर देखने को मिला. कार्यालयों में कामकाज होते रहने के बावजूद आम लोगों की उपस्थिति कम थी. 

बताया जा रहा है कि शॉपिंग मॉल्स वगैरह बंद किए जाने से गृहणियों तथा अन्य लोगों के द्वारा भी सड़क पर निकलना बंद कर दिया गया है. इसके पूर्व विद्यालय तथा कोचिंग संस्थान बंद रहने से पहले से ही विद्यार्थियों की कम भीड़ सड़क पर निकल रही है. वहीं, न्यायालय में भी आवश्यक न्यायिक कार्यों के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं हो रहा है. न्यायालय में वादकारियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहीं, प्रवेश से पूर्व आवश्यक रूप से अधिवक्ताओं के हाथ धुलाए जा रहे हैं. बैंकों में भी कम भीड़ दिख रही है. सिंडिकेट बैंक के प्रबंधक शिव मंगल ने बताया कि, उन्होंने ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट बढ़ाने की अपील की है. बहुतेरे लोग इस अपील को कार्यान्वित कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के फैलने की बेहद कम संभावना है.


सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, आगामी 31 मार्च तक सूबे के सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल्स तथा जिम इत्यादि को बंद रखने का निर्देश  सरकार के द्वारा दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि, वह अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले. एसडीएम ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का मुख्य कारण साफ-सफाई तथा सावधानियां नहीं बरतना है. उन्होंने बताया यह संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे संक्रमित व्यक्ति तक आसानी से फैल रहा है. ऐसे में यदि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करते हैं तो यह संक्रमण आगे नहीं बढ़ेगा. इसके साथ ही सर्दी, बुखार तथा छींक आने जैसी समस्याओं के होने पर व्यक्ति को तुरंत ही चिकित्सक से संपर्क करते हुए अपना इलाज कराने की आवश्यकता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति को मास्क पहनने की भी जरूरत है. इसके साथ ही समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने एक ही संक्रमण से बचा जा सकता है.













2 comments:

  1. मेरा बक्सर शुरू से ही अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में अग्रणी रहा है।

    ReplyDelete
  2. इस कार्य में इस समाचार चैनल की भूमिका को सलाम।

    ReplyDelete