Header Ads

बक्सर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, सदर अस्पताल में बना विशेष वार्ड ..

साथ ही इसके लिए कुछ चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. तेजी से फैल रहे इस वायरस के लिए अभी कोई दवा नहीं बनाई गई है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा. 

- कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचने की सलाह
-सदर अस्पताल में बनाया गया है विशेष वार्ड.
- चिकित्सकों को किया गया प्रशिक्षित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चीन के बाद कोरोना वायरस दुनिया के अन्‍य देशों में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस से दुनिया भर में करीब 3000 लोगों की मौत हो गई है. यह वायरस अब तक करीब 60 देशों में फैल चुका है और इस वायरस के करीब 85 हज़ार मामले अब तक सामने आए हैं. बक्सर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कुछ जानकारियां सार्वजनिक रूप से लोगों से साझा की हैं. वहीं, सदर अस्पताल में विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही इसके लिए कुछ चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. तेजी से फैल रहे इस वायरस के लिए अभी कोई दवा नहीं बनाई गई है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा. 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि, आपको कोरोना वायरस को लेकर फैल रही भ्रांतियों से भी बचना है. वहीं, कोरोना वायरस का इलाज इंटरनेट पर खोजने की जरूरत नहीं है. कई फेक वेबसाइट आपको गलत दवा बेचने में लगी हैं. ऑनलाइन कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्‍पेशल फेस मास्‍क बेचा जा रहा है. जबकि इस वायरस के लिए किसी भी तरह के स्‍पेशल फेस मास्‍क से संबंध‍ित कोई भी बात जारी नहीं की गई. वहीं यह भी साफ नहीं है कि, किसी भी तरह का स्‍पेशल फेस मास्‍क आपको इस वायरस से संक्रमित होने से बचा सकेगा. कोरोना वायरस के लिए कोई भी दवा नहीं बनाई गई है. ऐसे में अगर कोई ऐसी दवा देने की बात कर रहा है तो यह बात गलत है. कोरोना वायरस के मरीज को ठीक करने के कई नुस्खे सोशल मीडिया और अलग-अलग वेबसाइट पर बताए जा रहे हैं. यह बात भी गलत है.

बुखार, खांसी या सांस लेने में है परेशानी तो करें आराम, तुरंत ले चिकित्सकीय सलाह:.

अधिकांश लोग जो संक्रमित हो जाते हैं वे हल्की बीमारी का अनुभव करते हैं और ठीक हो जाते हैं, लेकिन यह दूसरों के लिए अधिक गंभीर हो सकता है. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें क्योंकि यह श्वसन संक्रमण या अन्य गंभीर स्थिति के कारण हो सकता है. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो जल्द चिकित्सकीय सहायता लें. बक्सर सदर अस्पताल में चिकित्सकों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण मिला हुआ है.

इसके अतिरिक्त यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और निम्न कार्य करके दूसरों की रक्षा करें:

बार-बार हाथ धोएं

अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश या साबुन से नियमित रूप से और अच्छी तरह से साफ करें या उन्हें साबुन और पानी से धोएं. इससे आपके हाथों से यह वायरस खत्म हो जाएगा.

सामाजिक दूरी बनाए रखें:

यदि कोई खांसी या छींक रहा है तो उससे कम से कम 1 मीटर (3 फीट) की दूरी बनाए रखें.

क्यों? जब किसी को खांसी या छींक आती है तो वे अपनी नाक या मुंह से छोटी तरल बूंदें छिड़कते हैं जिनमें वायरस हो सकता है. यदि आप बहुत करीब हैं, तो आप खांसी में सांस ले सकते हैं, जिसमें सीओवीआईडी ​​-19 वायरस भी शामिल है यदि खांसी करने वाले व्यक्ति को यह बीमारी है.

आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें

क्यों? हाथ कई सतहों को छूते हैं और वायरस उठा सकते हैं. एक बार दूषित होने पर, हाथ वायरस को आपकी आंखों, नाक या मुंह में स्थानांतरित कर सकते हैं. वहां से, वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है और आपको बीमार कर सकता है.

श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करें
सुनिश्चित करें कि आप, और आपके आस-पास के लोग, अच्छी श्वसन स्वच्छता का पालन करें. इसका मतलब है खांसी या छींक आने पर अपनी मुड़ी हुई कोहनी या टिशू से अपने मुंह और नाक को ढंकना. फिर इस्तेमाल किए गए ऊतक का तुरंत निपटान करें.

क्यों? बूंदों से वायरस फैलता है. अच्छी श्वसन स्वच्छता का पालन करके आप अपने आसपास के लोगों को सर्दी, फ्लू और सीओवीआईडी ​​-19 जैसे वायरस से बचाते हैं.

इसके अतिरिक्त COVID-19 (कोरोना वायरस) के बारे में नवीनतम घटनाओं से अवगत रहें. अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, अपने राष्ट्रीय और स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा COVID -19 से खुद को और दूसरों की रक्षा करने के लिए दी गई सलाह का पालन करें.

क्यों? आपके क्षेत्र में कोरोना वायरस फैल रहा है या नहीं, इस पर राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों को सबसे अधिक जानकारी होगी. उन्हें इस बात की सलाह देने के लिए सर्वोत्तम स्थान दिया गया है कि, आपके क्षेत्र के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए.

जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक घर पर रहें, जब तक कि हल्के लक्षण जैसे कि सिरदर्द और हल्की नाक बहना शुरू न हो जाएं. क्यों? दूसरों के साथ संपर्क से बचने और चिकित्सा सुविधाओं का दौरा करने से ये सुविधाएं अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो सकेंगी और आपको और अन्य को संभव COVID-19 और अन्य वायरस से बचाने में मदद मिलेगी.












No comments