Header Ads

रामचरित मानस पाठ से बही भक्ति रस धारा ..

प्रबंध समिति से ज़ुड़े लोगो ने बताया कि रविवार को दिन में तकरीबन 12 बजे हवन के साथ ही के साथ ही पाठ सम्पन्न हो जाएगा. मौके पर मन्दिर के निर्माणकर्ता घनश्याम ओझा समेत सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे.


- हनुमान मन्दिर बड़का सिहंनपुरा में किया गया है आयोजन
- भक्ति के सागर में श्रद्धालु लगाएगे गोते

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के बड़का सिंहनपुरा गाँव मे अवस्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में सम्पूर्ण रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारम्भ शनिवार की सुबह 5 बजे शुभ मुहूर्त में हुआ. प्रबंध समिति से ज़ुड़े लोगो ने बताया कि रविवार को दिन में तकरीबन 12 बजे हवन के साथ ही के साथ ही पाठ सम्पन्न हो जाएगा. मौके पर मन्दिर के निर्माणकर्ता घनश्याम ओझा समेत सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे.

वहीं, इस आयोजन को सफल बनाने में  मानवेन्द्र ओझा, राघवेंद्र ओझा, रविभूषण ओझा,सौरभ ओझा, गौरव ओझा, अंश ओझा सुरेंद्र ओझा(फौजी), विमिलेश ओझा, चुनमुन ओझा, बबलू ओझा, विद्यासागर ओझा, टुनटुन तिवारी, अंजनी ओझा, सिद्धनाथ पांडेय, बिपिन ओझा, पप्पू मिश्रा तथा राजकुमार गोड़ का सराहनीय योगदान रहा.














No comments