Header Ads

जिला भाकपा नेताओं ने राष्ट्रपति से की सरकार की शिकायत ..

जिला पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा जिसमें दिल्ली सरकार के अचानक लंबे अंतराल के बाद जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार सहित अन्य छात्रो पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करने पर आपत्ति दर्ज कराई गयी. 

- जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा पत्र
- कहा, डॉ कन्हैया कुमार को झूठे षडयंत्र में फंसा रही केंद्र सरकार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वाधान में शुक्रवार को कमलदह पोखर बक्सर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना सह प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड कन्हैया सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं जिसके वजह से केंद्र सरकार ने बेवजह कन्हैया के खिलाफ षड्यंत्र कर राजद्रोह जैसे कानून का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. धरना दे रहे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा जिसमें दिल्ली सरकार के अचानक लंबे अंतराल के बाद जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार सहित अन्य छात्रो पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करने पर आपत्ति दर्ज कराई गयी. साथ ही राष्ट्रपति से प्रतिरोध सभा के माध्यम से आग्रह किया कि, डॉ कन्हैया सहित अन्य के मुकदमे वापस लिया जाए. 

मौके पर शामिल लोगों में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह, भगवती प्रसाद, नागेंद्र मोहन सिंह, विमल कुमार, शाहिना परवीन, सरिता कुमारी, जितेंद्र सिंह, पवन सिंह, कपिल पासवान, बंसनारायण, जितेंद्र भास्कर, कुमार नया, राजेश शर्मा, राम बच्चन, ईश्वर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.














No comments