Header Ads

अनुसंधान त्वरित, सुरक्षा होगी दुरुस्त, 17 पुलिसकर्मियों को मिला नया पदस्थापन ..


- एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को मिली नई जिम्मेदारी
- तत्काल प्रभाव से योगदान देने की कही. बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराध तथा अपराधी लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं ऐसे में इन पर अंकुश लगाने के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने नई रणनीति के तहत 17 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है. इस दौरान उन्होंने न्यायालय की सुरक्षा से लेकर विभिन्न कांडों के अनुसंधान को लेकर गंभीरता दिखाते हुए काबिल पुलिसकर्मियों का पदस्थापन विभिन्न स्थानों पर किया है. 


एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक गंगा दयाल ओझा को पुलिस केंद्र से कोरानसराय थाने में अनुसंधानक के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं, रामाशीष राय तिलक तिलक राय के हाता ओपी थाना से कोरानसराय थाना में विधि व्यवस्था के कार्य के लिए पदस्थापित किए गए हैं. हरिद्वार सिंह को पुलिस केंद्र से डीसीबी शाखा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद मुजाहिद को पुलिस केंद्र से कोर्ट की सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक इम्तियाज खान को पुलिस केंद्र से तिलक राय के हाता ओपी थाने में बतौर अनुसंधानक पदस्थापित किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से सोनवर्षा ओपी थाना में थाना लेखक के रूप में पदस्थापित किया गया है. मोहन कुमार सिंह को तिलक राय के हाता ओपी से सोनवर्षा ओपी में अनुसंधानक के पद पर पदस्थापित किए जाने के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार को मद्य निषेध प्रभारी के पद के स्थान पर नगर थाने में अनुसंधानक का पदभार दिया गया है जबकि, डीसीबी शाखा में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष प्रसाद को ब्रह्मपुर थाने में अनुसंधानक के पद पर पदस्थापित किया गया है. 

पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार चौधरी को पुलिस केंद्र से मुफ्फसिल थाने में बतौर अनुसंधानक पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक विंदेश्वरी कुमार को ब्रह्मपुर थाना से मद्य निषेध का प्रभारी बनाया गया है. सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार को वासुदेवा ओपी में विधि व्यवस्था का पदभार दिया गया है. सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश यादवेन्दू को कृष्णाब्रह्म थाने से तिलक राय ओपी हाता थाना में विधि व्यवस्था का पदभार दिया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक एजाज अहमद खान को नया भोजपुर ओपी में विधि व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है. वह पहले भी नया भोजपुर ओपी में ही पदस्थापित हैं. पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को चक्की ओपी से इटाढ़ी थाना में अनुसंधानक के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं, पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र पंडित को इटाढ़ी थाना से चक्की ओपी थाना में बतौर अनुसंधानक  पदस्थापित किया गया है.

सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से योगदान देने की बात एसपी के द्वारा कही गई है.














No comments